नैनीताल के बलियानाला के मुहाने पर हुआ भूस्खलन, दहशत में लोग
नैनीताल शहर के अतिसंवेदनशील बलियानाला के मुहाने पर भूस्खलन ने प्रशासन के लिए नई चिंता पैदा हो गई है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 03 Sep 2018 04:45 PM (IST)
नैनीताल, [जेएनएन]: अभी लोअर माल रोड का खतरा टला भी नहीं था कि शहर के अतिसंवेदनशील बलियानाला के मुहाने पर भूस्खलन ने प्रशासन के लिए नई चिंता पैदा हो गई है।
सोमवार तड़के हुए भूस्खलन में रईस होटल क्षेत्र में पहाड़ी दरक गई तो बोल्डर बलियानाला तक पहुंच गए हैं। भूस्खलन से आधा दर्जन परिवार डेंजर जोन की जद में आ गए हैं। बलियानाला में तीन साल पहले भारी भूस्खलन हुआ था। जिस कारण कृष्णापुर जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया था, जबकि दो दर्जन परिवारों को शिफ्ट करना पड़ा था।खतरे के बाद भी प्रशासन डेंजर जोन में रह रहे परिवारों के इंतजाम नहीं कर पाया है। बलियानाला से लगातार हो रहे कटाव की वजह से जीआईसी का खेल मैदान समेत आसपास का रिहायशी क्षेत्र भी डेंजर जोन में आ गया है। सोमवार तड़के पहाड़ी दरकने से बोल्डर गिरे तो आसपास रह रहे परिवार दहशत में बाहर आ गए।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पौड़ी में बादल फटने से नुकसान; कैम्पटी फॉल ने धारण किया विकराल रूप
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अगले 48 घंटे पड़ सकते हैं भारी; स्कूलों में अवकाश घोषित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।