Uttarakhand Lockdown : नेता प्रतिपक्ष ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को प्रदेश सरकार से लाने की मांग की
उत्तराखंड के बाहर फंसे लोगों को वापस लाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। भीमताल के पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने अलग-अलग राज्यों फंसे उत्तराखंड के लोगों की सूची तैयार की है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 20 Apr 2020 02:34 PM (IST)
नैनीताल, जेएनएन: उत्तराखंड के बाहर फंसे लोगों को वापस लाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। भीमताल के पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने अलग-अलग राज्यों फंसे उत्तराखंड के लोगों की सूची तैयार की है। उन्होंने बताया कि बाहर फंसे लोग फोन कर प्रदेश सरकार से वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं। लोगों के पास पैसे और राशन खत्म हो चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी उनकी मांगों का समर्थन किया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से राज्य के बाहर फंसे लोगों को वापस लाने की व्यवस्था करने की मांग की है।
बता दें कि 25 मार्च को अचानक हुए लॉकडाउन के कारण जो लोग जहां थे वहीं फंसे रह गए। सब कुछ ठप हो जाने के कारण डेली वेजेज और श्रमिकों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई। लॉकडाउन के पहले फेज में लोगों ने किसी तरह से मुश्किलों का सामना किया लेकिन लॉकडाउन टू के बाद से लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है। बाहर फंसे लोग अब किसी तरह से घर वापस लाए जाने का प्रबंध करने की गुहार लगा रहे हैं। भीमताल के पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने ऐसे लोगों की सूची तैयार की है। जिसे उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को भेजकर बाहर फंसे लोगों को प्रदेश में लाए जाने की गुहार लगाई है। नेता प्रतिपक्ष ने भी इस बाबत सीएम को पत्र लिखकर बाहर फंसे लोगों को लाने का प्रबंध करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें
नेपाली नागरिकों के लिए आगे आए सतपाल महाराज, केन्द्रीय मंत्र से भिजवाने की गुहारकोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार के प्रयासों को सराहा
लॉकडाउन में बढ़े खुदकशी के मामले, एक सप्ताह में कुमाऊं में सात लोगों ने की आत्महत्या
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।