Move to Jagran APP

लाई डिटेक्टर टेस्ट खोलेगा पूनम पांडे हत्‍याकांड का राज, तीन का होगा टेस्‍ट

हल्द्वानी की बहुचर्चित पूनम पांडे हत्याकांड का राज अब लाई डिटेक्टर टेस्ट खोलेगा। इसके लिए सेंटर फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम रुद्रपुर क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला पहुंच गई है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 29 Jan 2019 07:21 PM (IST)
Hero Image
लाई डिटेक्टर टेस्ट खोलेगा पूनम पांडे हत्‍याकांड का राज, तीन का होगा टेस्‍ट
रुद्रपुर, जेएनएन : हल्द्वानी की बहुचर्चित पूनम पांडे हत्याकांड का राज अब लाई डिटेक्टर टेस्ट खोलेगा। इसके लिए सेंटर फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम रुद्रपुर क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला पहुंच गई है। टीम हत्यारोपितों तक पहुंचने के लिए मृतका की पुत्री समेत तीन का टेस्ट करेगी।
26 सितंबर की रात हल्द्वानी निवासी खनन व्यवसाई लक्ष्मी दत्त पांडे के घर में घुसकर बदमाशों ने उनकी पत्नी पूनम पांडे की हत्या कर दी थी। साथ ही पुत्री अर्शी को अधमरा कर दिया था। इसके खुलासे को आईजी लॉ एंड ऑडर्र ने भी हल्द्वानी में डेरा डाला था। हत्या के खुलासे को एसटीएफ से लेकर तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों को भी लगाया गया। इस दौरान हत्याकांड के खुलासे में जुटी पुलिस टीम ने 600 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की लेकिन सफलता नहीं मिली। मामले में हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान लेते हुए एसआइटी जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद एसआइटी जांच में जुट गई थी। चार माह बीतने के बाद भी पुलिस हत्यारोपितों तक नहीं पहुंच सकी। ऐसे में पुलिस ने न्यायालय के परमिशन और मामले में संदिग्ध मृतका की पुत्री अर्शी, प्रिया और अंकित की सहमति के बाद लाई डिटेक्टर टेस्ट को क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के संयुक्त निदेशक डाॅ.दयाल शरण से संपर्क किया था। डाॅ.शरण के आग्रह पर रुद्रपुर पहुंची सेंटर फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम मंगलवार को तीनों का पालीग्राफ टेस्ट करेगी। इससे पहले सोमवार को रुद्रपुर पहुंचे विवेचक एसपी सिटी हल्द्वानी अमित श्रीवास्तव से टीम ने घटना से जुड़ी जानकारी ली।

31 को लौटेगी टीम
सोमवार को सीएफएसएल सीबीआई की दो सदस्यीय टीम रुद्रपुर पहुंची। इस दौरान टीम ने पहले जमरानी मेें डूबकर युवक की हुई मौत के मामले में संदिग्ध नौ युवकों का पालीग्राफ टेस्ट करेगी। इसके बाद टीम पूनम हत्याकांड में तीन संदिग्धों का टेस्ट करेगी। टीम दोनों मामलों का पालीग्राफ टेस्ट करने के बाद 31 जनवरी को वापस दिल्ली को रवाना होगी।

नौ संदिग्धों में से दो का हुआ पालीग्राफ टेस्ट
काठगोदाम अमृतपुर में जमरानी नदी में डूबकर युवक की मौत मामले में सेंटर फारेंसिक साइंस् लेबोरेटरी सीबीआई ने पालीग्राफ टेस्ट शुरू कर दिया है। पहले दिन दो सदस्यीय टीम ने दो संदिग्धों का पालीग्राफ टेस्ट किया। शेष सात संदिग्धों का बुधवार को टेस्ट किया जाएगा।
बता दें कि 22 मई 2013 को जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए 10 युवक काठगोदाम, अमृतपुर गए हुए थे। जहां जमरानी नदी में नहाते समय डहरिया, हल्द्वानी निवासी नितिन टम्टा की संदिग्ध हालात में डूबकर मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक नितिन के पिता महेश प्रसाद ने उसके साथ गए युवकों पर हत्या का शक जताते हुए केस दर्ज कराया था। मामले की जांच में पुलिस को सुराग नहीं मिले। इस पर जांच अधिकारी सीओ हल्द्वानी डीसी ढोंडियाल ने न्यायालय के परमिशन और सभी नौ संदिग्धों की सहमति पर पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के संयुक्त निदेशक डा.दयाल शरण से संपर्क किया था। डा.शरण के आग्रह पर सेंटर फारेंसिक साइंस् लेबोरेटरी सीबीआई के प्रधान वैज्ञानिक अधिकारी डा.एके ङ्क्षसह के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम सोमवार को रुद्रपुर पहुंची। इस दौरान टीम ने 9 संदिग्धों में से दो संदिग्धों का पालीग्राफ टेस्ट किया। डा.एके सिंह ने बताया कि शेष सात संदिग्धों का पालीग्राफ टेस्ट मंगलवार को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : चन्‍द्रशेखर ही निकला पत्‍नी और बेटियों का हत्‍यारा, जंगल से किया गया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : फेसबुक पर देश के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने पर बीटेक छात्र पर एफआईआर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।