Lockdown3: कुमाऊं में सोमवार से खुल सकती हैं देसी-विदेशी शराब की दुकानें
Lockdown3 में देसी-विदेशी शराब की दुकानें व बीयर शाप खुलने जा रहे हैं। शासन से इसके संकेत मिलते ही आबकारी महकमे ने तैयारी शुरू कर दी है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 02 May 2020 06:09 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : Lockdown3 में देसी-विदेशी शराब की दुकानें व बीयर शाप खुलने जा रहे हैं। शासन से इसके संकेत मिलते ही आबकारी महकमे ने तैयारी शुरू कर दी है। पुराने ठेकेदारों को दुकान खोलने की अनुमति नहीं मिलेगी। ठेके पर उठ चुकी दुकानों को ही नए ठेकेदार खोल पाएंगे।
लाॅकडाउन की वजह से 22 मार्च से देसी-विदेशी शराब की दुकानें बंद हैं। सरकार की ओर से जो सेवाएं खोलने का निर्णय लिया गया है, उसमें शराब की दुकानें भी शामिल हैं। संयुक्त आयुक्त आबकारी केके कांडपाल ने बताया कि शासन की ओर से ग्रीन व आरेंज जोन की दुकानें खाेलने के संकेत मिले हैं। कांडपाल ने बताया कि मंडल के छह जिलों में कुल 286 देसी-विदेशी शराब की दुकानें व बीयर शॉप हैं। इनमें से 71 दुकानों की नीलामी प्रक्रिया ठेकेदार न मिलने से पूरी नहीं हो पायी थी। शासन के निर्णय के अनुसार 215 दुकानों को चार मई से खोल दिया जाएगा। दुकानें नए ठेकेदारों को ही आवंटित की जाएंगी। वहीं आबकारी निरीक्षक नैनीताल महेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आला अफसरों के निर्देश पर शराब की दुकानें व बीयर शाॅप खोलने की तैयारी शुरू कर दी गयी है।
मैदान से लेकर पहाड़ तक दुकानों से शराब गायब
आबकारी महकमे व प्रशासन की संयुक्त टीम ने शराब की दुकानों की जांच की तो अफसर से कर्मचारी तक दंग रह गए। अधिकांश दुकानों में काफी कम स्टाक बचा था, कुछ दुकानें तो खाली हो चुकी हैं। हालांकि दोपहर तक शासन की ओर से दुकानों को खोलने के संकेत मिलने पर स्टाक मिलान व सील करने की कार्रवाई रोक दी गयी। आबकारी निरीक्षक हल्द्वानी महेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार को तीन दुकानों का स्टाक मिलान किया जा चुका था।
बार पर लटके रहेंगे ताले
संयुक्त आबकारी आयुक्त केके कांडपाल ने बताया कि शासन ने केवल देसी-विदेशी शराब की दुकानें व बीयर शाप खोलने की ही अनुमति दी है। बार खोलने को लेकर शासन ने कोई आदेश नहीं दिया है। चार मई से बारों को नहीं खोला जाएगा। शासन के आदेश मिलने के बाद ही बार खोलने पर कोई निर्णय लिया जाएगा।यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र से ट्रक लेकर चला ड्राइवर मिला कोरोना पॉजिटिव, कुमाऊं में 19 पहुंचा आंकड़ा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।