Lok Sabha Election 2024 प्रधानमंत्री बनने के बाद मंगलवार को पीएम नरेन्द्र मोदी दसवीं बार उत्तराखंड पहुंचे थे। जसपुर से लेकर धारचूला तक के मतदाताओं को साधने के लिए मंगलवार को पीएम अपने चिर-परिचित अंदाज में रुद्रपुर के मोदी मैदान में नजर आए। रैली के दौरान धूप में खड़े लोगों को देख प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपकी इस तपस्या को मैं बेकार नहीं जाने दूंगा।
गोविंद बिष्ट, हल्द्वानी: Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री बनने के बाद मंगलवार को
पीएम नरेन्द्र मोदी दसवीं बार
उत्तराखंड पहुंचे थे। मौका था चुनाव प्रचार का।
भाजपा ने
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर में अजय भट्ट को मैदान में उतारा है तो अल्मोड़ा सीट पर अजय टम्टा फिर से रण में हैं। एक की चाहत दूसरी बार संसद में पहुंचने की है तो दूसरे की जीत में हेट्रिक की तैयारी है। एक लोकसभा का क्षेत्र तराई, भाबर और संग पहाड़ में बंटा है।
वहीं, दूसरे के हिस्से सीमांत का दुर्गम इलाका भी पड़ता है। मगर पहाड़ से मैदान तक अजय की
अजेय का चेहरा मोदी ही है। इसलिए वह बार-बार अपने संबोधन में खुद को देवभूमि से जोड़ते दिखे। हालांकि, अब कांग्रेस की चुनावी रणनीति से पता चलेगा कि प्रतिद्वंदी के सबसे बड़े चेहरे की काट में वो कौन सा दांव खेलेगी।
कुमाऊं में पुराने चेहरों पर ही दाव
गढ़वाल की तीन में से दो
लोकसभा सीटों पर भले भाजपा ने चेहरे बदले हो, लेकिन कुमाऊं की दोनों सीटों पर पुराने चेहरों को फिर से मौका दिया गया है।
वहीं, जसपुर से लेकर धारचूला तक के मतदाताओं को साधने के लिए मंगलवार को पीएम अपने चिर-परिचित अंदाज में रुद्रपुर के मोदी मैदान में नजर आए। मां नंदा और गोल्ज्यू की जय संग भाषण की शुरूआत में ही उन्होंने अपने और उत्तराखंड के बीच के जुड़ाव को साबित किया।
तपस्या को विकास के जरिए लौटाऊंगा: मोदी
धूप में खड़े लोगों को देख प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपकी इस तपस्या को मैं बेकार नहीं जाने दूंगा। विकास के जरिये इसे लौटाऊंगा। इसके बाद पिछले दस साल में हुए विकास और केंद्र के हरसंभव सहयोग की याद भी दिलाई।
दूसरी तरफ भीड़ देख भाजपा का संगठन, कार्यकर्ता और प्रत्याशी अजय भट्ट व अजय टम्टा भी गदगद नजर आए। खास बात यह थी कि मंच पर मौजूद हर नेता ने मोदी की तरह पहाड़ी टोपी पहनी थी। इसके अलावा पंडाल में बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ता भी इसी अंदाज में दिखे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।