मनमाने तरीके से दरकिनार कर लगाए जा रहे हैं शहर में यूनीपोल व होर्डिंग
शहर में विज्ञापन नियमावली की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मानकों के विपरीत यूनीपोल व होर्डिंग लगाकर हादसों को तो न्योता दिया ही जा रहा है, अवैध कमाई का भी खेल खेला जा रहा है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 17 Jan 2019 08:17 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : शहर में विज्ञापन नियमावली की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मानकों के विपरीत यूनीपोल व होर्डिंग लगाकर हादसों को तो न्योता दिया ही जा रहा है, साथ ही अवैध कमाई का भी खेल खेला जा रहा है। यूनीपोल, होर्डिंग लगाने के लिए अनुबंधित कंपनी ने दूसरी किस्त की समय सीमा के तीन सप्ताह बाद भी किराया जमा नहीं कराया। यहीं नहीं, निगम प्रशासन के नोटिस का संज्ञान तक नहीं लिया गया।
प्रदेश में लागू विज्ञापन नियमावली 2015 के अनुसार यूनीपोल या होर्डिंग ऐसी जगह पर नहीं लगाए जा सकते, जिससे वह यातायात में बाधक या फिर दुर्घटना का कारण बने। समय बीतने के साथ नियमावली को ठेंगा दिखा दिया गया। शहर में यूनीपोल, होर्डिंग लगाने के लिए पिछले साल अप्रैल में गाजियाबाद की निजी कंपनी मिडास प्राइवेट लिमिटेड के नाम टेंडर हुआ था। कंपनी ने मानकों का पालन करने की शर्त पर टेंडर उठाया। शहर में खुले तौर पर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। खास बात यह है कि मानकों को दरकिनार करने वाली कंपनी किराया चुकाने में भी लापरवाही कर रही है। कंपनी को छह-छह माह में किराया जमा कराना था। कंपनी ने दूसरी किस्त का 1.22 करोड़ रुपये अभी तक जमा नहीं कराया है। जबकि किस्त चुकाने की समय सीमा 25 दिसंबर 2018 थी। निगम प्रशासन ने 10 जनवरी को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में किस्त जमा कराने को कहा था। हैरानी की बात है कि छह दिन बीतने के बाद भी कंपनी ने किस्त चुकाना तो दूर नोटिस का जवाब तक नहीं दिया। इससे कंपनी की कार्यशैली पर ही उठने लगे हैं।
साइलेंस जोन बना होर्डिंग जोन
निगम प्रशासन ने तिकोनिया को साइलेंस जोन घोषित किया है। चौराहे व उसके आसपास होर्डिंग नहीं लगाए जा सकते, मगर तिकोनिया चौराहे पर शोभायमान बड़े-बड़े होर्डिंग निगम प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहे हैं।
विज्ञापन नियमावली की खास बातें
कोई भी विज्ञापन हाईवे किनारे यूनीपोल पर ही लगाए जाएंगे।
होर्डिंग विज्ञापन सड़क के समानांतर दिशा में लगेंगे।छतों पर रूफ टॉप नहीं लगाए जाएंगे।
चौराहे साइलेंस जोन रहेंगे, यानी चौराहों पर होर्डिंग नहीं लगेंगे।कुसुमखेड़ा से दस अवैध होर्डिंग हटाए
निगम विरूद्ध लगे होर्डिंग के खिलाफ नगर निगम ने बुधवार से कार्रवाई शुरू कर दी है, मगर इसके लिए निगम ने बाहरी शहर को चुना है। नगर आयुक्त के निर्देश पर निकली टीम ने कुसुमखेड़ा रोड किनारे लगे 10 अवैध होर्डिंग हटाए। टीम में सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान, कर निरीक्षक पूजा व भरत त्रिपाठी शामिल रहे। निगम ने अवैध होर्डिंग लगाने वालों से उसे स्वयं हटा लेने को है। नहीं हटाने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।टैक्स विभाग से मंगाई गई है टेंडर की फाइल
सीएस मर्तोलिया, आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी ने बताया कि कंपनी ने नोटिस के बावजूद तय समय सीमा में किराया जमा नहीं कराया है। टैक्स विभाग से टेंडर की फाइल मंगाई गई है। कंपनी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।यह भी पढ़ें : हस्तशिल्प उत्पादों से सजा सरस मेला, जानिए क्या-क्या है यहां खास
यह भी पढ़ें : स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो खबर पढ़ें, डीआइसी के जीएम के सुझाव आएंगे काम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।