Move to Jagran APP

इंस्टाग्राम से परवान चढ़ा प्यार अब पॉक्सो एक्ट के तहत हुआ मुकदमा, नाबालिग के घर से लापता होने से मचा था हड़कंप

भागदौड़ भरी जिंदगी में इंटरनेट प्लेटफार्म जरूरी होता जा रहा है पर इसका गलत इस्तेमाल युवाओं को रास्ते से भटका दे रहा है। बेतालघाट ब्लॉक के बजेड़ी गांव निवासी हिमांशु दिल्ली में निजी कंपनी में कार्यरत हैं। करीब पांच-छह महीने पहले इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती अल्मोड़ा जनपद के एक गांव निवासी नाबालिग से हो गई। दोनों लंबे समय तक एक दूसरे के संपर्क में रहे।

By manish sahEdited By: riya.pandeyUpdated: Sun, 10 Dec 2023 02:22 PM (IST)
Hero Image
इंस्टाग्राम से परवान चढ़ा प्यार अब पॉक्सो एक्ट के तहत हुआ मुकदमा
संवाद सूत्र, गरमपानी। इंटरनेट प्लेटफार्म भले ही लोगों की सुविधा के लिए बना है पर इसका गलत इस्तेमाल भी भारी पड़ता है। नौजवान पीढ़ी इसके गलत इस्तेमाल से कानूनी शिकंजे में फंसते जा रही है। समीपवर्ती बजेडी़ गांव के युवक को अल्मोड़ा जनपद की नाबालिग को इंस्टाग्राम में दोस्ती करना भारी पड़ गया। नाबालिग लड़की के स्वजनों की तहरीर पर आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

भागदौड़ भरी जिंदगी में इंटरनेट प्लेटफार्म जरूरी होता जा रहा है पर इसका गलत इस्तेमाल युवाओं को रास्ते से भटका दे रहा है। बेतालघाट ब्लॉक के बजेड़ी गांव निवासी हिमांशु दिल्ली में निजी कंपनी में कार्यरत हैं। करीब पांच-छह महीने पहले इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती अल्मोड़ा जनपद के एक गांव निवासी नाबालिग से हो गई। दोनों लंबे समय तक एक दूसरे के संपर्क में रहे।

नाबालिग की खोजबीन में जुटी पुलिस

बीते दिनों जब हिमांशु छुट्टी पर घर पहुंचा तो दोनों ने मिलने का फैसला लिया। युवक ने नाबालिग को गरमपानी बुला लिया। नाबालिग के एकाएक गायब होने से स्वजनों में हड़कंप मच गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब नाबालिग का कुछ पता नहीं चला तो स्वजनों ने पुलिस प्रशासन से खोजबीन की गुहार लगाई। हरकत में आई पुलिस भी नाबालिग की खोजबीन में जुट गई।

नाबालिग से दुराचार की पुष्टि

अल्मोड़ा थाने की महिला दरोगा मीना आर्या को नाबालिग के खैरना क्षेत्र में होने की सूचना मिली। एसओ मीना मय टीम खैरना को रवाना हुई और रानीखेत पुल के समीप नाबालिग को युवक के साथ पकड़ लिया गया। नाबालिग की मेडिकल जांच को अल्मोड़ा लाया गया जहां जांच में नाबालिग के साथ दुराचार की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें - Udham Singh Nagar News: पत्नी को मायके लेने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, कहासुनी होने पर खुद को ही मारी गोली; अस्पताल में भर्ती

एसओ मीना आर्या के अनुसार, युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। क्षेत्र में हुई घटना से गरमपानी, खैरना समेत आसपास के गांवों में भी हड़कंप मचा हुआ है। गिरफ्तारी टीम में महिला कांस्टेबल सुदेश, राजीव चौधरी, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - Roorkee News: बैंक कर्मचारी ने पुराने वाहनों पर लोन कराने के नाम पर की 15 लाख की ठगी, कारोबारी की शिकायत पर FIR दर्ज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।