Haldwani Violence Live: हल्द्वानी में हिंसा करने वालों पर लगेगा NSA, पहचान के लिए खंगाला जा रहा CCTV; DGP ने दिया बयान
Uttarakhand Haldwani News Live Updates: हल्द्वानी (Haldwani) में धार्मिक स्थल तोड़ने (Madarsa Demolition) गई टीम पर हमले के बाद से स्थिति गंभीर बनी हुई है। 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने के बाद चार कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स बुलाई गई है। तनाव को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है, साथ ही स्कूलों की भी छुट्टी कर दी गई है।
Haldwani Violence Live Updates: जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में उस वक्त तनातनी की स्थिति पैदा हो गई जब मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कहे जाने वाले बनभूलपुरा में सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ने के लिए गई टीम पर हमला हो गया। इस हमले में पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों समेत 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए। तनाव की स्थिति को देखते हुए चार कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स बुला ली गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इंटरनेट बंद करने की तैयारी की जा रही है।
Haldwani Violence Live Updates in Hindi:
सीएम धामी ने लिया हिंसा के बाद स्थिति का जायजा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वनभूलपुरा में हिंसा के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए हलद्वानी पहुंचे और अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात की।
#WATCH हल्द्वानी, नैनीताल: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वनभूलपुरा में हिंसा के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए हलद्वानी पहुंचे और अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात की। pic.twitter.com/BNdNDAVh3s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2024
सीएम धामी ने लिया स्थिति का जायजा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वनभूलपुरा में हिंसा के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए हल्द्वानी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों और पत्रकारों से मुलाकात की।
#WATCH हल्द्वानी, नैनीताल: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वनभूलपुरा में हिंसा के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए हल्द्वानी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों और पत्रकारों से मुलाकात की। pic.twitter.com/g6auJXUkxN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2024
उपद्रवियों द्वारा कराई जाएगी नुकसान हुई संपत्ति की भरपाई: सीएम धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "प्रशासन द्वारा न्यायालय के आदेश के क्रम में अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा था। वहां पर सुनियोजित तरीके से प्रशासन के लोगों पर हमला हुआ... जान से भी मारने की कोशिश की गई। सख्ती से कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने ये गलत काम किया है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। साथ ही नुकसान हुई सरकारी व निजी संपत्ति की भरपाई उपद्रवियों द्वारा कराई जाएगी। "
#WATCH हलद्वानी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "प्रशासन द्वारा न्यायालय के आदेश के क्रम में अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा था... वहां पर सुनियोजित तरीके से प्रशासन के लोगों पर हमला हुआ... जान से भी मारने की कोशिश की गई... सख्ती से कार्रवाई की जाएगी... जिन्होंने… pic.twitter.com/18oZGitVee
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2024
सीएम धामी ने राज्यपाल से की मुलाकात, हल्द्वानी के मौजूदा हालात की दी जानकारी
हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की और उन्हें हल्द्वानी के बनभूलपुरा में दंगे के बाद की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी।
सीएम धामी ने राज्यपाल से की मुलाकात, हल्द्वानी के मौजूदा हालात की दी जानकारी
हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की और उन्हें हल्द्वानी के बनभूलपुरा में दंगे के बाद की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी।
हल्द्वानी हिंसा को लेकर कोटद्वार में भी प्रशासन अलर्ट
हल्द्वानी। हल्द्वानी में बीती गुरुवार की रात हुई हिंसा के बाद कोटद्वार पुलिस व प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गई है। नौ फरवरी (शुक्रवार) को जुमे की नमाज को देखते हुए शहर के मुख्य चौराहों के साथ ही संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती की गई। यही नहीं पुलिस के साथ ही प्रशासन के अधिकारी भी लगातार शहर में गश्त करते हुए नजर आए।
हिंसा के उपद्रवियों की हो रही पहचान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस बनभूलपुरा में हुई हिंसा के उपद्रवियों और पत्थरबाजों की पहचान मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। एहतियात के तौर पर हल्द्वानी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
ऊधम सिंह नगर में पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट, ड्रोन से रखी जा रही नजर
हल्द्वानी। हल्द्वानी में हुए बवाल के बाद कर्फ्यू लग चुका है। ऐसे में ऊधम सिंह नगर पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। चौराहों के साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों और उत्तर प्रदेश से सटे बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग कर रही है। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ कर उनका सत्यापन भी किया जा रहा है।
हल्द्वानी हिंसा के बाद यूपी में भी अलर्ट जारी
हल्द्वानी। हल्द्वानी में हिंसा के बाद यूपी में भी अलर्ट जारी। सभी जिलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। उत्तराखंड की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के जिलों में चौकसी बढ़ाई गई।
Haldwani Violence: मालखाने में जमा असलहों से हवाई फायरिंग
हल्द्वानी। हल्द्वानी में हिंसा भड़कने के बाद स्थिति बेकाबू होने पर बनभूलपुरा थाने में फंसे पुलिसकर्मियों ने समझदारी का परिचय दिया। उपद्रवियों को डराने के लिए उन्होंने मालखाने में जमा असलहों को निकाला और हवाई फायरिंग की। मगर इस हवाई फायरिंग का लोगों पर असर नहीं दिखा। पथराव के बाद आगजनी की गई। उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले दागे गए। फायर ब्रिगेड पर भी हमला कर दिया गया।
मुख्य सचिव ने नागरिकों से की शांति बनाए रखने की अपील, कहा- जल्द सामान्य की जाएगी स्थिति
हल्द्वानी। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा, "हमने यहां बैठक की और स्थिति का पूरा निरीक्षण किया। सरकार का भी यही विचार है कि शांति व्यवस्था बहाल की जाएगी, जो देश का कानून है वो लागू किया जाएगा। जल्द से जल्द हल्द्वानी में स्थिति सामान्य की जाएगी। मेरा सभी नागरिकों से अपील है कि वह कोई भी अफवाह न फैलाएं और शांति बनाए रखें।"
'जिला प्रशासन से मिले फीडबैक के बाद हमारी दो प्राथमिकताएं हैं, पहला...', हल्द्वानी हिंसा पर बोले DGP
हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में भड़की हिंसा पर डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा, मुख्य सचिव, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के साथ मैंने क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया और घटनाओं के क्रम को समझने के लिए एक बैठक की। जिला प्रशासन से मिले फीडबैक के बाद हमारी दो प्राथमिकताएं हैं। 24 घंटे के भीतर हल्द्वानी शहर में सामान्य स्थिति बहाल करना और दूसरा सभी उपद्रवियों की पहचान करना और उनके खिलाफ कार्रवाई करना।
हल्द्वानी में हिंसा के बाद हालात का जायजा लेने पहुंच मुख्य सचिव राधा रतूड़ी
हल्द्वानी। बनभूलपुरा में हिंसा के बाद हालात का जायजा लेने उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अभिनव कुमार और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमन हल्द्वानी पहुंचे। मुख्य सचिव ने कहा, "हम लोग पहले पूरी स्थिति को अच्छे से अध्ययन करेंगे और फिर उसके क्या लीगल बिंदु है वो देखेंगे। सरकार के खिलाफ कोई भी कार्रवाई होगी तो जो भी उसमें दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। हम स्थिति का पूरा अध्ययन करने के बाद मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी देंगे।...दंगाइयों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। "
#WATCH हल्द्वानी (उत्तराखंड): उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा, "हम लोग पहले पूरी स्थिति को अच्छे से अध्ययन करेंगे और फिर उसके क्या लीगल बिंदु है वो देखेंगे। सरकार के खिलाफ कोई भी कार्रवाई होगी तो जो भी उसमें दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। हम स्थिति का पूरा अध्ययन… https://t.co/qPQnCHVGnQ pic.twitter.com/T2wX0jvAac
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2024
पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात
पैरामिलिट्री की तीन कंपनी ने मोर्चेबंदी कर ली है। शनिवार तक सेना भी पहुंच जाएगी। डीएम का कहना है कि पैरामिलिट्री पहुंच गई है। 10 फरवरी की सुबह तक मिलिट्री भी पहुंच जाएगी।
मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस को अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के दिए निर्देश
हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। बैठक में सीएम धामी ने पुलिस को अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
Haldwani Violence: यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हिंसा को बताया चिंताजनक
हल्द्वानी। हल्द्वानी हिंसा पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "ये चिंताजनक है लेकिन उत्तराखंड सरकार और वहां की पुलिस प्रशासन स्थिति को संभाल लेगा और जो दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।....."
#WATCH लखनऊ (यूपी): हल्द्वानी हिंसा पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "ये चिंताजनक है लेकिन उत्तराखंड सरकार और वहां की पुलिस प्रशासन स्थिति को संभाल लेगा और जो दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।....." pic.twitter.com/hWRO8XtjYA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2024
हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में भी बढ़ाई गई सुरक्षा, कल सेना भी पहुंचेगी
'हमले की पहले से थी प्लानिंग', नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने प्रेस वार्ता में कही ये बातें
हल्द्वानी। हल्द्वानी में हमले, पथराव और आगजनी को लेकर शुक्रवार को नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वंदना सिंह ने बताया, "होई कोर्ट के आदेश के बाद हल्द्वानी में जगह-जगह अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। सभी को नोटिस और सुनवाई के अवसर दिए गए। जहां समय नहीं दिया गया वहां पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की ओर से डिमोलिशन अभियान चलाया गया। डीएम ने कहा, "आप वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिस बल किसी को उकसा और मार नहीं रहा है या किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है।”
हल्द्वानी घटना को कवर करने पहुंचे पत्रकार ने सुनाई आपबीती
हल्द्वानी। बनभूलपुरा में रणनीति के तहत किए गए हमले में कई पत्रकारों को भी चोट पहुंची। उनके वाहनों को आग के हवाले कर दिया। छायाकार संजय कनेरा भी घटनाक्रम को कवर करने पहुंचे थे। वह घटना को कवर कर दफ्तर पहुंचने के लिए जैसे ही बाहर निकले तो पथराव होने लगा। अचानक सोचा कि गली की तरफ निकलें, ताकि सामने और पीछे की तरफ से बरस रहे पत्थरों से बचा जा सके लेकिन गली में तो मौत खड़ी थी।
Haldwani Violence LIVE News: इलाज में जुटी रही डॉक्टरों की टीम
देर रात भोजन लेकर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष
Haldwani Violence: कांग्रेस नेता ने की शांति बनाए रखने की अपील
कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,"हल्द्वानी उत्तराखंड के हालात दुखद हैं, हल्द्वानी की जनता से शांति की अपील है, पुष्कर धामी सरकार जिस रास्ते पर चल रही है वो घोर जनविरोधी रास्ता है, हल्द्वानी और उत्तराखंड के प्रशासनिक अमले से अनुरोध है कि कानून सम्मत तरीके से कानून व्यवस्था बहाल करें, पूरा देश हल्द्वानी में अमन और शांति के लिये दुआ कर रहा है।"
250 से अधिक घायल व एक की मौत
महिला एसडीएम व एसपी समेत करीब 250 से अधिक पथराव में चोटिल हो गए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। लोग अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं।
शुक्रवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल
शुक्रवार को बाजार एवं हल्द्वानी के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश भी जारी हो गए। रात में बनभूलपुरा निवासी फहीम को सुशीला तिवारी अस्पताल लाने पर मृत घोषित कर दिया गया।
उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए डीएम वंदना ने रात में नगर क्षेत्र में कर्फ्यू लगाते हुए उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी कर दिए गए।
मौके पर भेजी जा रही केंद्रीय बल की टुकड़ियां
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "न्यायालय द्वारा दिए कए आदेशों के क्रम में प्रशासन की टीम अवैध अतिक्रमण को हटाने गई थी। वहां अराजक तत्वों के साथ पुलिस की झड़प हुई है। जिसमें पुलिस और प्रशासन के लोगों को चोट आई है... तत्काल वहां पर पुलिस और अन्य केंद्रीय बल की टुकड़ियां भेजी जा रही हैं। सभी से शांति बनाने की अपील की जाती है। कर्फ्यू लगा दिया गया है... जिन्होंने आगजनी की है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।"
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "न्यायालय द्वारा दिए कए आदेशों के क्रम में प्रशासन की टीम अवैध अतिक्रमण को हटाने गई थी। वहां अराजक तत्वों के साथ पुलिस की झड़प हुई है। जिसमें पुलिस और प्रशासन के लोगों को चोट आई है... तत्काल वहां पर पुलिस और अन्य… https://t.co/jHvjhbSefF pic.twitter.com/XH93xPTvCz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
उत्तराखंड DGP बोले- स्थिति काबू में
उत्तराखंड के DGP अभिनव कुमार ने कहा, "आज शाम लगभग 4 बजे हलद्वानी के बनभूलपुरा में जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम न्यायालय के आदेशों के क्रम में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही थी। उस कार्रवाई के विरोध में वहां कुछ उपद्रवी अराजक तत्वों द्वारा पथराव और आगजनी की गई। सूचना मिली है कि उन लोगों ने अवैध तसलों से पुलिस और प्रशासन पर फायरिंग भी की... थाने के आस-पास भी तोड़फोड़ और आगजनी की सूचना है... सूचना मिलते ही DIG कुमाऊ भी मौके पर पहुंचे और आस-पास के जनपद से भी अतिरिक्त पुलिसबल वहां भेजा गया है।
#WATCH उत्तराखंड के DGP अभिनव कुमार ने कहा, "आज शाम लगभग 4 बजे हलद्वानी के बनभूलपुरा में जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम न्यायालय के आदेशों के क्रम में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही थी। उस कार्रवाई के विरोध में वहां कुछ उपद्रवी अराजक तत्वों द्वारा पथराव और आगजनी की… pic.twitter.com/FYEzhWUgw7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
शहरी क्षेत्र में कर्फ्यू लागू
Haldwani Voilence। हलद्वानी शहरी क्षेत्र में हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह आदेश आज रात 9 बजे लागू हो गया और अगले आदेश तक लागू रहेगा।
हलद्वानी हिंसा: हलद्वानी शहरी क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह आदेश आज रात 9 बजे लागू हो गया और अगले आदेश तक लागू रहेगा। pic.twitter.com/uVHtTpv8Xe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
Haldwani Madarsa Demolition Live Updates: हल्द्वानी के वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा
लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश, जिलाधिकारी ने हल्द्वानी के वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया।
Haldwani Madarsa Demolition Live Updates: CM धामी ने बुलाई आपात बैठक
हल्द्वानी मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के साथ स्थिति की समीक्षा की।