Move to Jagran APP

मंजूनाथ टीसी बने ऊधम सिंह नगर के कप्तान, एसएसपी बरिंदरजीत सिंह को पुलिस मुख्यालय देहरादून भेजा

चुनाव परिणाम घोषित होते ही पुलिस महकमे में तबादले का दौर शुरू हो गए हैं। अल्मोड़ा के एसएसपी मंजूनाथ टीसी को ऊधमसिंह नगर जिले का नया कप्तान बनाया गया है। वहीं रुद्रपुर की एसपी सिटी ममता बोहरा का भी तबादला कर दिया गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Tue, 15 Mar 2022 07:22 PM (IST)Updated: Tue, 15 Mar 2022 07:22 PM (IST)
ऊधम सिंह नगर के एसएसपी/डीआइजी बरिंदरजीत सिंह का तबादला

रुद्रपुर, जागरण संवाददाता : विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होते ही पुलिस विभाग में अधिकारियों के तबादले होने शुरू हो गए है। ऊधम सिंह नगर के एसएसपी/डीआइजी बरिंदरजीत सिंह का तबादला उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय देहरादून कर दिया गया है। उनके स्थान पर एसएसपी अल्मोड़ा मंजूनाथ टीसी को जिले का नया कप्तान बनाया गया है। महज दो माह का कार्यकाल ही पूरा करने के बाद एसएसपी का स्थानांतरण चर्चा का विषय बना है।

एसएसपी/डीआइजी बरिंदरजीत सिंह को 16 जनवरी को विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिले का कप्तान बनाया गया था। जैसे ही विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम घोषित हुआ, उसके महज पांच दिन बाद ही एसएसपी बरिदरजीत सिंह का तबादला पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय देहरादून कर दिया गया। जबकि उनके स्थान पर अल्मोड़ा जिले के एसएसपी रहे मंजूनाथ टीसी को ऊधम सिंह नगर का कप्तान बनाया गया।

एसपी सिटी ममता बोहरा का भी तबादला

रुद्रपुर की एसपी सिटी ममता बोहरा का भी तबादला अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना देहरादून कर दिया गया। इधर, नए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने दैनिक जागरण को बताया कि जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। कहा कि आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाया जाएगा। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए काम किया जाएगा। अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाया जाएगा। यातायात नियमों का वाहन चालकों से पालन कराया जाएगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.