छात्रसंघ चुनाव : डीएसबी में सात मिनट भी नहीं बोल पाए कई प्रत्याशी
छात्रसंघ चुनाव राजनीति की दुनिया की पहली सीढ़ी मानी जाती है मगर इस चुनाव में ताल ठोक रहे अधिकतर छात्रनेताओं को अपनी बात रखने का तरीका ही नहीं पता।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 08 Sep 2019 07:36 AM (IST)
नैनीताल, जेएनएन : छात्रसंघ चुनाव राजनीति की दुनिया की पहली सीढ़ी मानी जाती है, मगर इस चुनाव में ताल ठोक रहे अधिकतर छात्रनेताओं को अपनी बात रखने का तरीका ही नहीं पता। डीएसबी परिसर में हुई आमसभा में यही बात सामने आई। अधिकांश प्रत्याशी निर्धारित सात मिनट तक मंच पर ठहर ही नहीं सके, जबकि उनके समर्थक हो-हल्ला कर उनका उत्साह बढ़ रहे थे। परिसर में शिक्षा का स्तर सुधारने का कोई मुद्दा नहीं मिला तो एक दावेदार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का मुद्दा भी उठा दिया। शेरों-शायरी भी खूब चली। परिसर में 5128 छात्र-छात्राएं सोमवार को विभिन्न पदों के लिए मतदान करेंगे। इसके लिए 15 बूथ बनाए गए हैं।
कला संकाय प्रांगण में सुबह 11 बजे आमसभा के लिए समय तय किया गया था, मगर यह अपराह्नï पौने दो बजे शुरू हुई। एनएसयूआइ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमन कुमार ने ऑनलाइन पोर्टल से प्रत्येक सूचना उपलब्ध कराने, माइक चैंबर बनाने, काउंसलर की नियुक्ति कराने, ई-बुक्स उपलब्ध कराने का वादा किया। वही एबीवीपी के विशाल वर्मा ने कहा कि विवि ने एक लाख से अधिक ई-बुक्स खरीद की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। आंतरिक मूल्यांकन में न्यूनतम दस अंक दिलाने, सेमेस्टर की खामियां दूर करने, एंबुलेंस मुहैया कराने को सांसद द्वारा घोषणा होने के आधार पर मतदान की अपील की और कोई मुद्दा नही मिला तो कश्मीर में धारा-370 हटाने का विरोध करने वाले संगठनों पर तंज कसने लगे। निर्दलीय करन पंवार ने आम छात्रों की तमाम समस्याओं के समाधान का वादा किया। उपाध्यक्ष पद के यशवंत बिष्टï व अमन राणा, छात्रा उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी पूजा रौतेला व ऊषा पांडे, सचिव पद के गौरव चौहान व हिमांशु भट्ट, संयुक्त सचिव के लिए एक मात्र प्रत्याशी राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष के धीरज कुमार, प्रदीप कुमार व फैजान, विवि प्रतिनिधि प्रांजलि चंदोला व करन कुमार, संकाय प्रतिनिधि चेतना कत्यूरा, सांस्कृतिक सचिव की सोनालिका व करन बिष्टï ने भी विचार रखे।
समर्थकों में तनातनी, पुलिस ने संभाले हालत
नैनीताल : डीएसबी परिसर में गैदरिंग में समर्थकों का जोश देखने लायक था। प्रतिद्वंद्वी को नीचा दिखाने के लिए समर्थकों ने झंडे लहराते हुए खूब हो-हल्ला किया। इसी दौरान एक लाठी से छात्रा को चोट लग गई, तो दो गुट भिड़ गए। मामला बढ़ा तो एसओ राहुल राठी समेत भारी पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभालकर दोनों ओर के समर्थकों को रोका।
आंतरिक गुटबाजी से रोचक हुआ चुनाव
नैनीताल: डीएसबी परिसर में छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव रोचक हो गया है। एबीवीपी के विशाल वर्मा के लिए संगठन के अलावा भाजपा समेत अन्य सहयोगी संगठन के कार्यकर्ता जुटे हैं, मगर संघ के चंद स्वयंसेवी व पदाधिकारी निर्दलीय करन पंवार के लिए प्रचार कर रहे हैं। इधर, एनएसयूआइ के पुराने चुनाव रणनीतिकार इस बार एबीवीपी के प्रत्याशी का समर्थन कर रहे हैं। यही वजह है कि पूर्व सीएम हरीश रावत के समर्थक अब मोर्चे में डट गए हैं। सचिव, उपाध्यक्ष की लड़ाई भी आमने-सामने की है।
यह भी पढ़ें : छात्रसंघ चुनाव : एमबीपीजी में पांच साल में तीसरी बार अध्यक्ष पर त्रिकोणीय मुकाबला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।