कालाढूंगी विधानसभा के गांवों की बदलेगी सूरत, बिछाई जाएंगी 11 पेयजल लाइनें
कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के गांवों की पेयजल आपूर्ति सुधारने के लिए विधायक बंशीधर भगत ने अपनी निधि से 42.33 लाख रुपये जल संस्थान को दिए हैं।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 17 Jan 2019 08:17 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के गांवों की पेयजल आपूर्ति सुधारने के लिए विधायक बंशीधर भगत ने अपनी निधि से 42.33 लाख रुपये जल संस्थान को दिए हैं। इस धनराशि से कुसुमखेड़ा, कमलुवागांजा, हिम्मतपुर मल्ला, जयदेवपुर, देवपुर देवका, देवलचौड़ में 11 पेयजल लाइनें बिछाई जाएंगी। विधायक ने धनराशि जिला प्रशासन को दे दी है। जल्द ही जल संस्थान पेयजल लाइन बिछाने का काम शुरू करेगा।
कालाढूंगी रोड के कई ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट बड़ी समस्या है। यहां के लोगों ने विधायक भगत से जलापूर्ति सुधारने की मांग की थी। जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि विधायक ने प्राथमिकता के आधार पर 11 इलाकों में पेयजल लाइनें के लिए धनराशि स्वीकृत की है। जल संस्थान गर्मियों से पहले लाइनें बिछाकर जलापूर्ति सुचारू कराने का प्रयास करेगा।इन इलाकों में इतनी लागत से बिछेंगी लाइनें
- कुसुमखेड़ा पेयजल योजना के अंतर्गत सत्या विहार क्षेत्र में 4.75 लाख रुपये से
- कमलुवागांजा कबडवालपुर के जगदंबा विहार में छह लाख रुपये से
- देवलचौड़ जोन पेयजल योजना अंतर्गत पूरनपुर गांव में नलकूप संख्या 236 से 8.42 लाख रुपये से
- भगवानपुर बिचला व भगवानपुर जय सिंह में 6.53 लाख रुपये से
- हिम्मतपुर मल्ला के आदर्शनगर में एक लाख रुपये से
- जयदेवपुर में ओंकारसिटी में 1.86 लाख रुपये से
- देवपुर देवका की पार्वती कालोनी में 1.40 लाख रुपये से
- देवलचौड़ जोन पेयजल योजना के अंतर्गत सत्यलोक कॉलोनी गली नंबर पांच में 2.85 लाख से
- लोहरियासाल तल्ला की कालिका कॉलोनी मेहरा धड़ा गली नंबर चार में 2.32 लाख रुपये से
- कमलुवागांजा गौड़ की वैष्णवी कॉलोनी में 3.30 लाख रुपये से
- कठघरिया की इंदिरा कॉलोनी में 3.90 लाख रुपये से
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के इस गांव में पीरियड के दौरान अलग भवन में रहती हैं महिलाएं
यह भी पढ़ें : लाखों की स्मैक के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।