Move to Jagran APP

coronavirus : जिस बस्ती में दस जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले, वहां हजारों लोग सड़कों पर जुटे

रविवार को कोरोना वाॅरियर्स की टीम जब जांच के लिए बनभूलपुरा बस्‍ती में पहुंची तो उनका विरोध शुरू हो गया। तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जाने लगीं।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 12 Apr 2020 06:13 PM (IST)
Hero Image
coronavirus : जिस बस्ती में दस जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले, वहां हजारों लोग सड़कों पर जुटे
हल्द्वानी, जेएनएन : नैनीताल जिले के हल्द्वानी की सबसे सघन मुस्लिम बस्ती बनभूलपुरा। आबादी तकरीबन डेढ़ लाख। इस बस्‍ती में अब तक कुल दस जमाती कोरोना पाॅजिटि‍व पाए जा चुके हैं। प्रशासन ने इस पूरे क्षेत्र को हॉटस्‍पाट घोषि‍त किया है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम रोजाना आपनी जान जोखिम में डालकर लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच के लिए जाती है। लेकिन रविवार को कोरोना वाॅरियर्स की टीम जब जांच के लिए बस्‍ती में पहुंची तो उनका विरोध शुरू हो गया। तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जाने लगीं। देखते ही देखते हजारों लोगों की भीड़ सड़क पर इकट्ठा हो गई। भीड़ ने शासन-प्रशासन के खिलाफ अचानक से नारेबाजी शुरू कर दी।

जिस बस्ती में दस जमाती कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं वहां लोगों की भीड़ जुटने के कारण फिजिकल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं । उत्तराखंड में पिछले चार दिनों से कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है। अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या महज 35 है। यह भी बातें दें कि जमाती न होते तो उत्तराखंड से कोरोना खत्म हो चुका होता। ऐसे में बनभूलपुरा के लोगों की यह हरकत पूरे प्रदेश को खतरे में डाल सकती है।

आखिर क्यों उग्र हाे गए बस्ती के हजारों नौजवान

जिस बस्ती में अभी कोरोना वारियर्स के पहुंचने में फूल बरसाए गए वहां के लोग अचानक से भीड़ में कैसे तब्दील हो गए? अफवाहों की बयार उस बस्ती में किसने फैलाई। इन सभी पहलुओं पर पुलिस-प्रशासन गंभीरता से जांच कर रहा है। अफवाह फैलाने वालों और लोगों को बरगालाने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। पूरे घटना की ड्रोन से रिकॉर्डि‍ग कराई है। सभी पहलुओं की जांच पड़ताल की जा रही है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। एसपी सिटी और सिटी मिजस्ट्रेट मौके पर पहुंचे हैं। मस्जिद के इमाम और मौलवी भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।

भीड़ पैदा कर रही है दहशत

जिस सघन बस्ती में दस लोगों में कोरोना पॉजीटिव मिल चुका है, वहां हजारों की भीड़ का एक साथ इकट्ठा होना दहशत पैदा करने वाला है। भीड़ में यदि एक भी कोरोना पॉजीटिव होगा तो न सिर्फ हल्द्वानी बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए खतरनाक हो सकता है। प्रदेश में कोरोना फिलहाल नियंत्रण में है। अब तक महज 35 लोगों में वायरस पाॅजीटिव मिला है, जिनमें ज्यादातर जमाती हैं। अब जबिक स्थिति नियंत्रण में है, ऐसे में हॉटस्पाट पर लोगों का हजारों की तादाद में इकट्ठा होना, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी करना, स्थिति को गंभीर बना सकता है।

मरकज से लौटे थे पॉजीटिव मिले जमाती

पिछले दिनों निजामुद्दीन मरकज के तब्लीगी जमात से बड़ी तादाद में लोग उत्तराखंड में लौटे थे। इनमें कुछ कुमाऊं के रहने वाले हैं तो कुछ गढ़वाल मंडल के। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में जमात के कुल दस लोगों में कोरोना पॉजीटिव मिल चुका है। सभी को कुमाऊं के सबसे बड़े हॉस्पिटल में आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। प्रशासन ने इस क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए इलाके को सील कर रखा है। अभियान चलाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक इस इलाके की जनसंख्या करीब डेढ़ लाख है। यहां निगरानी के लिए 170 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इस हिसाब से 882 लोगों का जिम्मा एक जवान के कंधों पर है।

यह भी पढें

लॉकडाउन पीरियड की सैलरी न देने पर प्रबंधक और एचआर पर केस

कोरोना हॉट स्‍पॉट बनभूलपुरा में खाकी की निगरानी में बीस हजार घरों तक पहुंच रही सब्‍जी

कोरोना काल में छह निजी अस्पतालों में होगा गरीबों का इलाज, तत्‍काल भर्ती करने होंगे मरीज

हल्‍द्वानी बेस अस्पताल में बैठेंगे न्यूरोसर्जन, 18 डॉक्‍टर पहले से दे रहे सेवा

बैग बनाने वाली कंपनी ने तैयार की महज 500 रुपये की पीपीई किट

ज्‍योतिष गणित : कोरोना प्रकोप 14 अप्रैल से कम होगा, मई से मिलेगी राहत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।