Move to Jagran APP

इंटरलॉकिंग व सिग्नलिंग का कार्य होने के कारण 11 से 17 मई तक कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त

इंटरलॉकिंग व सिग्नलिंग का कार्य होने के चलते 11 से 17 मई तक कई ट्रेन निरस्त रहेंगी। जबकि का कई ट्रेनें बाजपुर और अलीगंज से चलेंगीं।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 09 May 2019 09:25 AM (IST)
Hero Image
इंटरलॉकिंग व सिग्नलिंग का कार्य होने के कारण 11 से 17 मई तक कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त
काशीपुर, जेएनएन : इंटरलॉकिंग व सिग्नलिंग का कार्य होने के चलते 11 से 17 मई तक कई ट्रेन निरस्त रहेंगी। जबकि का कई ट्रेनें बाजपुर और अलीगंज से चलेंगीं। मुरादाबाद व दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए इससे काफी परेशानी हो सकती है। 

काशीपुर रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग  एवं सिग्नलिंग का कार्य किया जा रहा है। 11 से 17 तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसे देखते हुए रेलवे विभाग ने रामनगर से मुरादाबाद जाने वाली कई पैसेंजर और दिल्ली तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। इसमें 13 से 17 मई तक 55303/55304 मुरादाबाद-काठगोदाम-मुरादाबाद एवं 55311/55312 मुरादाबाद-काशीपुर-मुरादाबाद सवारी ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। 14 से 16 मई तक 15059/15060 लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनस-लालकुआं एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 16 एवं 17 मई को 55313/55314 काशीपुर-रामनगर-काशीपुर पैसेंजर ट्रेन भी निरस्त की गई है। जबकि 13 मई को 55305/55306 मुरादाबाद-रामनगर-मुरादाबाद सवारी ट्रेन अलीगंज में टर्मिनेट होगी। 16 मई को 55321/55308 मुरादाबाद-रामनगर-मुरादाबाद पैंसेजर ट्रेन अलीगंज में टर्मिनेट की जाएगी और वहीं संचालित होंगी।  इसके अलावा 16 एवं 17 को 55317/55320 लालकुंआ-काशीपुर-लालकुंआ तथा 55319/55316 लालकुंआ-काशीपुर-लालकुंआ पैसेंजर ट्रेन बाजपुर में ही टर्मिनेट होंगी और यहीं से चलेंगी। 17 मई को 75303/75304 लालकुंआ-काशीपुर-लालकुंआ डेमू ट्रेन बाजपुर में टर्मिनेट होगी तथा यहीं से संचालित होगी। 17 मई को 55360/55310 मुरादाबाद-रामनगर-मुरादाबाद सवारी गाड़ी अलीगंज से टर्मिनेट होगी तथा यहीं से मुरादाबाद के लिए संचालित की जाएगी। यह जानकारी पीआरओ राजेंद्र सिंह ने दी।  

यह भी पढ़ें : बदरी-केदारनाथ में हेली सेवा के लिए जारी टेंडर प्रक्रिया पर लगी रोक हटी, याचिका खारिज

यह भी पढ़ें : तराई में 15 सालों का रिकार्ड टूटा, सूर्य के तल्ख तेवर के कारण पारा पहुंचा 41 डिग्री के पार

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।