जनता के बीच पहुंचे मेयर ने पार्षद को दिलाई भाजपा की सदस्यता
नवनिर्वाचित मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला रविवार को निगम की टीम के साथ विभिन्न वार्डों में पहुंचे। मेयर ने विभिन्न स्थानों पर जनता की समस्याएं सुनी और उनके समाधान आश्वासन दिया।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 31 Dec 2018 11:14 AM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : नगर निगम आपके द्वार अभियान के तहत नवनिर्वाचित मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला रविवार को निगम की टीम के साथ विभिन्न वार्डों में पहुंचे। मेयर ने विभिन्न स्थानों पर जनता की समस्याएं सुनी और उनके समाधान आश्वासन दिया। अभियान के दौरान सर्वाधिक चर्चा नवनिर्वाचित पार्षद को भाजपा की सदस्यता दिलाने की रही।सुबह सबसे पहले मेयर व उनकी टीम वार्ड 51 में बड़ी मुखानी के पास देवेंद्रपुरी पहुंची। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला की मौजूदगी में नवनिर्वाचित पार्षद मुकेश बिष्ट ने भाजपा की सदस्यता ली। विधायक भगत ने मुकेश बिष्ट का जोरदार स्वागत किया।
डहरिया वार्ड 54, वार्ड 52 में छोटी मुखानी व जज फार्म में आयोजित कार्यक्रम में निगम की टीम ने जन समस्याएं सुनी। भ्रमण के दौरान स्ट्रीट लाइट, सीवर लाइन, पेयजल लाइन की मांग प्रमुखता से उठी। मेयर जोगेंद्र रौतेला ने पार्षदों से प्रस्ताव बनाकर निगम में जमा कराने को कहा। आगामी बोर्ड बैठक में इन पर विचार किया जाएगा। इस दौरान भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रताप बोरा, महामंत्री, पूर्व दर्जा मंत्री हेमंत द्विवेदी, नवीन भट्ट, खीमा नंद बृजवासी, पीडी तिवारी, देवकीनंदन जोशी, भुवन पांडे, अलका जीना, अनुज भट्ट, नारायण सिंह किरोला, आरडी पांडे, आरसी तिवारी आदि मौजूद रहे।
मेयर ने जताया जनता का धन्यवाद : नवनिर्वाचित मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला ने तमाम स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में जीत के लिए जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा जनता के समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता है। शासन से बजट की मांग की गई है। प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निदान किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।