MBPG College: स्नातकोत्तर में सीटें फुल, दो हजार से अधिक आवेदन पहले से कतार में; पंजीकरण खोलने का क्या फायदा?
MBPG College कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कालेज में पीजी कक्षाओं में करीब 1240 सीटें हैं। वहीं स्नातकोत्तर कक्षाओं की लगभग सभी सीटें भर चुकी हैं। सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रनेता कई बार प्राचार्य के माध्यम से कुमाऊं विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा विभाग को पत्र भेज चुके हैं। पंजीकरण से पोर्टल खोल दिया गया है। जिससे अधिकारी कन्फ्यूजन में हैं।
आरक्षित श्रेणी की सीटें ही बची
एमबीपीजी कालेज प्रशासन से पिछले वर्ष पीजी में हुए प्रवेशों के अनुसार दाखिले देने को कह दिया गया है। सीटें बढ़ाने पर विश्वविद्यालय स्तर वार्ताकर निर्णय लिया जा सकता है। - प्रो. एएस उनियाल, संयुक्त निदेशक, उच्च शिक्षा