Move to Jagran APP

मंत्री अरविंद पांडे की मौजूदगी में खनन कारोबारियों ने चौकी इंचार्ज को बेरहमी से पीटा

सत्ता की हनक हो तो शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय जैसी जिन्होंने सारे नियम कानूनों को खनन कारोबारियों के साथ ताक पर रख दिया। अचार संहिता का उल्लंघन भी यहां बखूबी दिखा।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 26 Mar 2019 08:57 PM (IST)
Hero Image
मंत्री अरविंद पांडे की मौजूदगी में खनन कारोबारियों ने चौकी इंचार्ज को बेरहमी से पीटा
काशीपुर, जेएनएन : सत्ता की हनक भाजपाइयों के सिर किस कदर सिर चढ़कर बोल रही है, इसकी बानगी मंगलवार को क्षेत्र की कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में साफ दिखाई दी। शिक्षामंत्री व क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय की मौजूदगी में खनन कारोबारियों ने कुंडेश्वरी पुलिस चौकी पहुंच न केवल चौकी इंचार्ज अर्जुन गोस्वामी से गाली-गलौज की बल्कि उनकी पिटाई भी कर डाली। खुद को लाचार देख चौकी इंचार्ज ने ऑफिस के शौचालय में बंद होकर जान बचाई। सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाल भी शिक्षामंत्री को देख लाचार हो गए। आधा घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे का अंत भी शिक्षामंत्री की मान-मनौव्वल के बाद हुआ। 

मंगलवार को खनन कारोबारी कुंडेश्वरी स्थित हाइडिल परिसर में एकत्र हुए। इन लोगों ने शिक्षामंत्री अरङ्क्षवद पांडेय से मुलाकात कर बताया कि चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी गोस्वामी क्षेत्र में तानाशाही कर रहे हैं। मनमाने तरीके से अंडरलोड वाहनों को सीज कर रहे हैं तो किसी भी वाहन के चालक को पकड़कर पीट दे रहे हैं। यह सुनकर शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय समर्थकों और खनन कारोबारियों के साथ कुंडेश्वर पुलिस चौकी आ धमके।

शिक्षामंत्री चौकी पहुंचते ही वहां मौजूद चौकी इंचार्ज अर्जुन गोस्वामी पर भड़क उठे। मंत्री को भड़कते देख खनन कारोबारी भी आपा खो बैठे और चौकी इंचार्ज से गाली-गलौज करने लगे। स्थिति तब और खराब हो गई जब खनन कारोबारियों ने चौकी इंचार्ज अर्जुन गोस्वामी को पीटना शुरू कर दिया। अचानक हुए हमले से घबराकर चौकी इंचार्ज दौड़कर ऑफिस में बने शौचालय में घुस गए और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। चौकी प्रभारी अर्जुन तब शौचालय से बाहर निकले जब क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ठाकुर और कोतवाल चंचल शर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ चौकी पहुंचे।

हालांकि शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय की मौजूदगी देख सीओ ठाकुर और कोतवाल शर्मा के तेवर भी ढीले पड़ गए। पुलिस खनन कारोबारियों को चौकी से बाहर करने की हिम्मत भी नहीं जुटा सकी। सीओ और कोतवाल काफी देर तक शिक्षामंत्री को मनाते रहे, तब जाकर मामला शांत हुआ। इस मान मनौव्वल के दौरान पुलिस चौकी में करीब पांच सौ खनन कारोबारी जमे रहे। 

चौकी प्रभारी से मारपीट नहीं हुई

शिक्षा मंत्री के पीआरओ मुकेश शर्मा ने बताया कि शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय प्रचार प्रसार के लिए गए हुए थे। जहां जनता ने शिकायत की थी कि पुलिस अभद्र भाषा का प्रयोग करती है। इस पर शिक्षामंत्री ने पुलिस कर्मियों से अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करने को कहा। थाने में एकत्र उग्र लोग भड़के तो शिक्षा मंत्री ने उन्हें शांत कराया। उप निरीक्षक से मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है। 

वीडियोग्राफी में चिन्हित लोगों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा 

एसएसपी बिंदरजीत का कहना है कि शिक्षा मंत्री ने भारी संख्या में लोगों के साथ चौकी में पहुंचकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। चौकी इंचार्ज के साथ अभद्रता की गई है। पूरे प्रकरण की वीडियोग्राफी कराई गई है। जो भी चिह्नित होगा। उसके खिलाफ केस दर्ज कराया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें : पत्रकार और होटल कारोबारी पर फायर झोंकने वाले एक हजार के दोनों इनामी बदमाश गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : किराये के लिए कमरे के बारे में पूछा और फिर प्रॉपर्टी डीलर मनोज को मार दी गोली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।