Move to Jagran APP

दिल्ली पहुंचा कांग्रेस का अंदरूनी विवाद, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिले विधायक धामी

उत्तराखंड कांग्रेस का विवाद अब दिल्ली पहुँच चुका है। धारचूला विधायक हरीश धामी ने राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर कहा कि उन्हें नीचा दिखाने की घटिया कोशिश की गई।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 05 Feb 2020 10:08 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली पहुंचा कांग्रेस का अंदरूनी विवाद, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिले विधायक धामी
हल्द्वानी, जेएनएन : उत्तराखंड कांग्रेस का विवाद अब दिल्ली पहुँच चुका है। धारचूला विधायक हरीश धामी ने राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर कहा कि उन्हें नीचा दिखाने की घटिया कोशिश की गई। विधायक धामी ने मुलाकात के दौरान हुई बातों को फ़ेसबुक पोस्ट के जरिये बयां भी किया। अब इस मुलाकात से कांग्रेस का अंदरूनी विवाद शांत होगा या और बढ़ेगा यह तो समय ही बताएगा। वहीं फ़ोन पर बातचीत में धामी ने बताया कि उन्होंने व्यक्ति विशेष (नेता प्रतिपक्ष ) को लेकर राष्ट्रीय महासचिव से कोई बात नहीं की। केवल कांग्रेस की वर्तमान स्थिति को लेकर बात की।

राष्ट्रीय महासचिव के साथ फोटो भी शेयर की

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई लिस्ट जारी होने के बाद से कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। विधायक धामी ने अपना नाम प्रदेश सचिव की सूची में होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश के खिलाफ़ बयानबाजी भी की। जिसके बाद से मामला और बिगड़ गया। अब फ़ेसबुक पेज पर राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल संग फ़ोटो शेयर करते हुए धामी ने लिखा कि उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के साथ-साथ उत्तराखंड कांग्रेस में चल रहे राजनीतिक व चाटुकारिता भरी स्थिति का भी पूरा विवरण दिया। धामी ने फेसबुक पर लिखा कि राष्ट्रीय महासचिव ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं होंगी। जमीनी कार्यकर्ताओं की बात सुनने के साथ समस्या का निदान भी होगा। इस मुलाकात के बाद वह खुद को हल्का महसूस कर रहे हैं।

पढि़ए हरीश धामी का पूरा पोस्‍ट

आज दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव माननीय केसी वेणुगोपाल जी से मुलाक़ात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही उत्तराखंड कांग्रेस में चल रहे राजनीतिक और चाटुकारी स्थिति का भी पूरा विवरण दिया ।जिस तरह से मुझे गिराने की घटिया कोशिश कि गयी थी ये बात भी मेरे द्वारा उनके संज्ञान में डाली गयी । उन्होंने मुझे आश्वस्त किया हैं कि इस तरह की हरकते बर्दाश्त नही कीं जाएगी और हर ज़मीनी कार्यकर्ताओ की बातों को भी उतना ही महत्व दिया जाएगा जितना ओर लोगों का होगा । ज़मीनी कार्यकर्ताओं की बातें सुन सभी समस्याओं का जल्द ही निदान किया जाएगा । ये सभी बातें सुन आज मुझे बहुत हल्का महसूस हुआ । मैं धन्यवाद करना चाहता हु अखिल भारतीय कांग्रेस के महा सचिव वेणुगोपाल जी का कि उन्होंने बहुत ही इत्मिनान से सारी बातें सुनी और इन सभी में बहुत जल्द अम्ल करने का मुझे विश्वास और भरोसा दिया । आपको फिर से जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई ।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा पर बोला हमला, कहा-जालिम है राज्य की सरकार

यह भी पढ़ें : रोपवे में आई खराबी तकनीकी के कारण आसमान में अटकीं नौ लोगों की जिंदगी 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।