कुमाऊं में अल्मोड़ा, नैनीताल सीट पर जीत का रास्ता बनाएगा पीएम मोदी का दौरा, भाजपा साध रही एक साथ कई समीकरण
प्रधानमंत्री मोदी का 12 अक्टूबर को अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के जागेश्वर पिथौरागढ़ व लोहाघाट का दौरा सामरिक के साथ ही सियासी नजरिये से भी बेहद महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने महिला आरक्षण बिल संसद में पारित कराने के बाद पार्टी को चुनावी मोड में ला दिया है। कुमाऊं में पिछली बार के आम चुनाव में मोदी लहर में अल्मोड़ा व नैनीताल सीट पर भाजपा प्रत्याशियों ने बंपर जीत दर्ज की थी।
By kishore joshiEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Fri, 06 Oct 2023 10:23 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नैनीताल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 अक्टूबर को कुमाऊं के अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के जागेश्वर, पिथौरागढ़ व लोहाघाट का दौरा सामरिक के साथ ही सियासी नजरिये से भी बेहद महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने महिला आरक्षण बिल संसद में पारित कराने के बाद पार्टी को चुनावी मोड में ला दिया है। कुमाऊं में पिछली बार के आम चुनाव में मोदी लहर में अल्मोड़ा व नैनीताल सीट पर भाजपा प्रत्याशियों ने बंपर जीत दर्ज की थी, लेकिन अब दोनों सीटों पर सांसदों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही जनता में नाराजगी है।
2024 की तैयारी में जुटी भाजपा इस बार एक-एक सीट को महत्वपूर्ण मानकर रणनीति बना रही है। इसी लिहाज से पार्टी कार्यकर्ताओं में मोदी के दौरे को लेकर उत्साह भरा जाएगा।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग की प्राध्यापक प्रो दिव्या जोशी
मोदी के आगमन पर बदली नजर आएगी यातायात व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 12 अक्टूबर के दौरे को लेकर पिथौरागढ़ नगर में यातायात व्यवस्था बदली नजर आएगी। पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था तय कर दी गई है। शहर में आने वाले वाहनों के ड्राप प्वाइंट अपटेक तिराहा और देव सिंह मैदान होंगे। कार्यक्रम को लेकर खाकर से आने वाले वाहन तिराहे से जाजरदेवल को डायवर्ट होंगे। बीच की आबादी से आने वाले वाहन पुलिस चौकी नैनी सैनी के पास ग्रिफ की खाली भूमि पर पार्क होंगे।
धारचूला रोड से आने वाले वाहन संग्रहालय होते नहीं आएंगे। सभी वाहन रई, सिल्थाम वाया घंटाकरण्, चिमिस्या नौला, अपटेक तिराहा, जीआइसी होते हुए डिग्री कालेज मैदान में पार्क होंगे। झूलाघाट रोड से आने वाले वाहन जाखनी, तिलढुकरी, वड्डा तिराहे से देव सिंह मैदान तक आएंगे और यात्रियों को उतार कर वहीं पर पार्क होंगे। वीवीआइपी के आने से एक घंटे पहले तक कार्यवाही चलेगी।
यह भी पढ़ें: CM Yogi Uttarakhand Visit: तीन दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड पहुंचे योगी आदित्यनाथ, सीएम धामी से की मुलाकात
इसके बाद सभी वाहन आमीर सप्लाई गेट के नीचे चैसर वाली सड़क पर खाली जगह पर पार्क होंगे। टनकपुर-घाट मार्ग से आने वाले वाहन टनकपुर तिराहा, रोडवेज तिराहा, रोडवेज तिराहा होते हुए देवसिंह मैदान में पार्क होंगे। भारी वाहन धारी, धमौड़ा ट्रक बाई चौड़ी जगह पर पार्क होंगे। कार्यक्रम के समाप्त होने के दो घंटे बाद शहर में प्रवेश करेंगे। बड़ाबे रोड से आने वाले वाहन देव सिंह मेदान में पार्क होंगे। यह कार्यक्रम से एक घंटे पहले तक होगा। इसके बाद वाहन एशियन एकेडमी से 50 मीटर पूर्व चौड़ी जगह पर पार्क होंगे। पौण, बजेटी से आने वाले सभी वाहन जीआइसी और डिग्री कालेज में पार्क होंगे।
सभी वाहनों की शनि मंदिर से अपटेक तिराहे तक आवाजाही पूर्ण बंद रहेगी। चंडाक मार्ग से आने वाले वाहन वरदानी मंदिर से पौण, पपदेव होकर जीआइसी, डिग्री कालेज में पार्क होंगे। पुनेड़ी, बेस अस्पताल से आने वाले वाहन घंटाकरण से जीआइसी, डिग्री कालेज की तरफ जाएंगे। सवारियों को अपटेक तिराहे पर उतार कर वाहन जीआइसी और डिग्री कालेज में पार्क किया जाएगा।यह भी पढ़ें: Champawat News: पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर लोगों में उत्साह, लोहाघाट के निवासियों को भी काफी उम्मीदें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।