मानसून ने पकड़ी रफ्तार, रवि से बुध तक बारिश होगी लगातार NAINITAL NEWS
मौसम विभाग ने रविवार से बुधवार तक नैनीताल चम्पावत पिथौरागढ़ व ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 06 Jul 2019 09:09 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तराई-भाबर में मौसम का मिजाज अगले तीन दिनों तक बिगड़ा रहेगा। शनिवार को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्ज-चमक के साथ होगी। मौसम विभाग ने रविवार से बुधवार तक नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ व ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मैदानी इलाकों में बारिश से गर्मी व उमस से राहत मिली है, लेकिन सड़कों पर जलभराव होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।शुक्रवार को हल्द्वानी में अधिकतम 33.5 एवं न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मुक्तेश्वर में बारिश से औसत अधिकतम तापमान में दो डिग्री की कमी आई, यहां अधिकतम तापमान 20.2 और न्यूनतम 15.8 डिग्री रहा, जबकि नैनीताल में अधिकतम 20.7 व न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस रहने से मौसम का मिजाज सुहावना बना हुआ है।
बिजली का तारा टूटा, पेड़ गिरने से युवक घायल
हल्द्वानी : मानसून की गतिविधियों में तेजी आने के साथ ही आफत भी बरसने लगी है। शुक्रवार को दोपहर बाद हुई बारिश से जगह-जगह जलभराव हुआ। तेज हवा पटेल चौक में पेड़ गिरने से एक युवक घायल हो गया। बेस अस्पताल परिसर में बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिरा। जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। शुक्रवार को हल्द्वानी में छह मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। दोपहर बाद तेज हवा के साथ झमाझम बारिश की शुरूआत हुई। इसी दौरान पटेलचौक में अचानक भारी-भरकम पेड़ गिर गया। जिससे पास खड़े रवि कुमार (30) घायल हो गए। उन्हें बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। बारिश के कारण बाजार में सामान्य दिनों के मुकाबले भीड़ कम थी, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।यह भी पढ़ें : जल संरक्षण और परंपरा के श्रोत कुएं पर दबंगों ने किया कब्जा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।