Move to Jagran APP

हल्द्वानी की मशहूर अब्दुल्ला बिल्डिंग में मुरादाबाद पुलिस की दबिश, महिला को साथ ले गई Nainital News

हल्द्वानी शहर की प्रतिष्ठित अब्दुल्ला परिवार की महिला व बेटे की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को मुरादाबाद पुलिस ने दबिश दी। पुलिस महिला को साथ ले गई।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 14 Mar 2020 07:47 PM (IST)
Hero Image
हल्द्वानी की मशहूर अब्दुल्ला बिल्डिंग में मुरादाबाद पुलिस की दबिश, महिला को साथ ले गई Nainital News
हल्द्वानी, जेएनएन : कुमाऊं के हल्द्वानी शहर की प्रतिष्ठित अब्दुल्ला परिवार की महिला व बेटे की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को मुरादाबाद पुलिस ने अब्दुल्ला बिल्डिंग में दबिश दी। मुरादाबाद में दहेज उत्पीडऩ व घरेलू ङ्क्षहसा के मामले में वांछित महिला को साथ लेकर पुलिस रवाना हो गयी। अलबत्ता बेटा पुलिस टीम को नहीं मिला।

न्‍यायालय ने जारी किया था गिरफ्तारी वारंट

मुरादाबाद के कटघर थाने में पिछले साल वर्ष 2019 में महिला अरीबा खुशरो ने अब्दुल्ला बिल्डिंग में रहने वाले पति अब्दुल हारिस, ससुर अब्दुल हई, सास आदि के विरुद्ध धारा 498ए, 323, 326ए व 3/4 दहेज अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में मुरादाबाद की न्यायालय ने अब्दुल हारिस व उसकी मां के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

महिला को उठाकर साथ ले गई पुलिस

वारंट लेकर शनिवार को कटघर थाने के दरोगा नरेश कुमार, कालेंद्र सिंह महिला दरोगा अमरेश देवी टीम के साथ हल्द्वानी कोतवाली पहुंचे। यहां से मंगलपड़ाव पुलिस को साथ लेकर मुरादाबाद पुलिस ने अब्दुल हारिस व उसकी मां की गिरफ्तारी के लिए अब्दुल्ला बिल्डिंग में दबिश दी। पुलिस टीम को हारिस तो नहीं मिला, अलबत्ता उसकी मां को गिरफ्तार कर मुरादाबाद पुलिस अपने साथ ले गयी। वहीं प्रतिष्ठित अब्दुल्ला परिवार की महिला की गिरफ्तारी दोपहर से शहर में चर्चा का विषय बनी रही।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बच्‍चों के साथ मनाया फूलदेई त्‍योहार

यह भी पढ़ें : रात में कुत्ते के भौकने पर पड़ोसी ने झोंका फायर, दहशत में आए बच्चे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।