Move to Jagran APP

मास्क न पहनना पड़ गया भारी, चाय वाले-दर्जी समेत 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

काठगोदाम पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन में 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें चाय वाला व टेलर भी शामिल है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 10 May 2020 06:38 PM (IST)
मास्क न पहनना पड़ गया भारी, चाय वाले-दर्जी समेत 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी, जेएनएन : काठगोदाम पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन में 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें चाय वाला व टेलर भी शामिल है। वहीं, बनभूलपुरा पुलिस ने बगैर मास्क झुंड बनाकर घूम रहे 12 लोगों पर कार्रवाई की। कच्ची शराब के तस्कर को भी पकड़ा है।

एसओ नंदन सिंह रावत ने बताया कि दमुवाढूंगा निवासी गिरधारी लाल, रमन चिनियाल, कृष्ण चंद्र, मल्ला प्लाट निवासी नीरज भौर्याल, जगन्नाथ कॉलोनी निवासी रमेश कांडपाल, पॉलीशीट निवासी तुलसी परगांई, अमित अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, काठगोदाम निवासी संजय कुमार, शीशमहल निवासी हिमांशु तिवारी, देवेंद्र मेर, प्रशांत जोशी, चंद्रमोहन, हरीश भगत पर मुकदमा दर्ज किया गया। तुलसी परगाई ने चाय व संजय ने दर्जी की दुकान खोल भीड़ लगा रखी थी। वहीं, एसओ बनभूलपुरा सुशील कुमार ने बताया कि मलिक का बगीचा निवासी अफजाल, जवाहर नगर निवासी अमित व नदीम कुरैशी समेत दस अज्ञात पर बगैर मास्क घर से निकलने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर, चेकिंग के दौरान जवाहर नगर निवासी नरेश सिंह को पांच लीटर कच्ची शराब संग गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढें 

उत्तराखंड का यूएस नगर जिला बना कोरोना संक्रमण का नया केन्द्र, चार नए पॉजिटिव मिले 

लॉडडाउन में छूट मिलते ही रोजगार को निकलने लगे लोग, पास बनवाने वालों में अधिकतर संख्या इन्हीं की 

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, वज्रपात के कारण 70 भेड़-बकरियों की मौत 

ड्रेगन तक भारत की पहुंच रास नहीं आ रही नेपाल को, मीडि‍या में मुखर हुआ वि‍रोध 

कश्मीर में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश का हार्ट अटैक से निधन, विशेष विमान से आएगा पार्थिव शरीर 

सड़क बनने से चीन सीमा तक आसान हुई हथियारों की पहुंच, सप्लाई चेन नहीं होगा बाधित 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।