उत्तराखंड की जेलों में क्षमता से डेढ़ गुना अधिक कैदी, 60 फीसद विचाराधीन, 40 फीसद दोषी
उत्तराखंड की कई जेलों में क्षमता से डेढ़ गुना से भी अधिक कैदी भरे हुए हैं। इनमें से हल्द्वानी और देहरादून की जेलों में कैदियों को रखा गया है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 19 Apr 2019 11:01 AM (IST)
काशीपुर (ऊधमसिंह नगर), जेएनएन : उत्तराखंड की कई जेलों में क्षमता से डेढ़ गुना से भी अधिक कैदी भरे हुए हैं। इनमें से हल्द्वानी और देहरादून की जेलों में कैदियों को रखा गया है। बंद कैदियों में 60 फीसद विचाराधीन और 40 फीसद दोष सिद्ध कैदी हैं। इसका खुलासा कारागार मुख्यालय द्वारा सूचना अधिकार में दी गई सूचना से हुआ है।
काशीपुर निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता नदीमउद्दीन नेे मुुख्यालय, महानिरीक्षक कारागार उत्तराखंड सेे उत्तराखंड की जेलों की क्षमता तथा उनमें बंद कैदियों के संबंध में सूूचना मांगी थी। इसके उत्तर में कारागार मुुख्यालय के लोक सूूचना अधिकारी/वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सीएस जोशी नेे अपनेे पत्रांक 470 में जेलों के बारे में सूचना उपलब्ध कराई। उत्तराखंड मेें स्थित कुुल 11 जेेलों की क्षमता 3420 कैदियों की है। जबकि उसमें सूूचना उपलब्ध करानेे की तिथि को 29 जनवरी 2019 को 5390 कैदी बंद हैं। जिसमें 2162 दोष सिद्ध (सजायाफ्ता) तथा 3228 विचाराधीन कैदी हैं। सूूचना के अनुुसार क्षमता सेे सर्वाधिक कैदी हल्द्वानी जेेल में बंद हैं। हल्द्वानी जेेल की क्षमता केवल 302 कैदियों की हैै। जबकि वहां 1162 कैदी बंदी है। जो क्षमता का 385 फीसद है। दूसरे स्थान पर देहरादून की जेल है। जिसमें क्षमता से 216 फीसद ज्यादा कैदी बंद हैं। क्षमता से कम कैदी संपूर्णानंद शिविर सितारगंज में बंद हैं। इसमें 47 कैदी हैं। सभी पर दोष सिद्ध है।
किस जेल में कितनी क्षमता, कितने कैदी
कारागार का नाम क्षमता दोष सिद्ध विचाराधीन कुल बंदी
जिला कारागार देहरादून 580 488 766 1254
जिला कारागार हरिद्वार 840 920 496 1416
जिला कारागार नैनीताल 71 19 79 98जिला कारागार अल्मोड़ा 102 69 120 189
जिला कारागार चमोली 169 32 41 73जिला कारागार पौड़ी 150 53 82 135
जिला कारागार टिहरी 150 16 99 115उप कारागार रुडकी 244 19 382 401
उप कारागार हल्द्वानी 302 114 1048 1162केंद्रीय कारागार सितारगंज 512 385 115 500
संपूर्णानंद शिविर सितारगंज 300 47 00 471यह भी पढ़ें : पुलिस की जिम्मेदारी समझेंगे छोटे उस्ताद, स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना लागू करने की तैयारीयह भी पढ़ें : यूपी की आधार मल्टीपल कंपनी पहाड़ के 10 लोगों का 22 लाख रुपये लेकर फरार, केस दर्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।