छात्रसंघ चुनाव : पांच घंटे में बिके 229 फार्म, आज होंगे नामांकन
कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज व महिला डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए बुधवार को पांच घंटे में 229 फार्म बिक गए।
By Edited By: Updated: Thu, 05 Sep 2019 09:47 AM (IST)
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज व महिला डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। दोनों कॉलेजों में बुधवार को 21 पदों के लिए पांच घंटे में 229 नामांकन पत्र खरीदे गए। गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। एमबीपीजी कॉलेज में बुधवार सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए काउंटर खुले रहे। पहले घंटे में दावेदार नामांकन पत्र खरीदने के लिए उत्साहित नहीं दिखे, मगर दोपहर में प्रवेश शुल्क जमा करने वाले छात्र-छात्राओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील करने के लिए एक के बाद एक दर्जनों छात्र नेता पहुंचे। शाम तीन बजे तक 11 पदों के लिए 211 नामांकन पत्र खरीदे गए। इधर, महिला डिग्री कॉलेज में भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत दस पदों के लिए लिए 18 नामांकन पत्र खरीदे गए। उपाध्यक्ष व सांस्कृतिक सचिव पद के लिए केवल एक-एक नामांकन पत्र खरीदा गया। नामांकन सही पाया गया तो दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो सकता है। मुख्य पदों पर इतने नामांकन पत्र बिके एमबीपीजी - कुल पद - 11 अध्यक्ष - पांच छात्रा उपाध्यक्ष- पांच छात्र उपाध्यक्ष- पांच सचिव- सात उपसचिव-सात कोषाध्यक्ष-12 विश्वविद्यालय प्रतिनिधि-सात सांस्कृतिक सचिव-तीन महिला डिग्री कॉलेज - कुल पद - 10 अध्यक्ष-दो उपाध्यक्ष-एक सचिव-दो संयुक्त सचिव-दो कोषाध्यक्ष-दो सांस्कृतिक सचिव-एक विश्वविद्यालय प्रतिनिधि-दो कला संकाय प्रतिनिधि-दो वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि-दो विज्ञान संकाय प्रतिनिधि-दो नामांकन पर्चा दाखिल करते समय इन बातों का रखें ध्यान नामांकन पत्र पूर्ण व स्पष्ट भरा गया हो। शपथपत्र (प्रारूप - 2) दस रुपये के स्टांप पर नोटरी हो। दो पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं कक्षा से लेकर अब तक की अंकतालिकाएं व प्रमाण पत्र, प्रत्याशी का आइकार्ड व फीस रसीद की प्रति, प्रत्याशी के दो प्रस्तावक (आइकार्ड व फीस रसीद के साथ), दो अनुमोदक (आइकार्ड व फीस रसीद के साथ), सांस्कृतिक सचिव प्रत्याशी को सांस्कृतिक भागीदारी का प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य एमबी में यहां करें नामांकन पत्र दाखिल पद स्थान अध्यक्ष गृह विज्ञान बरामदा छात्रा उपाध्यक्षा गृह विज्ञान बरामदा उपाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग बरामदा सचिव कक्ष संख्या 85 का बरामदा संयुक्त सचिव कक्ष संख्या 85 का बरामदा कोषाध्यक्ष कक्ष संख्या 70 का बरामदा सांस्कृतिक सचिव कक्ष संख्या 71 का बरामदा विवि प्रतिनिधि कक्ष संख्या 73 का बरामदा वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि कक्ष संख्या 106 - 107 का बरामदा कला संकाय प्रतिनिधि भौतिक विज्ञान बरामदा विज्ञान संकाय प्रतिनिधि भौतिक विज्ञान बरामदा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।