panchayat elelction : हल्द्वानी में प्रेमपुर लोश्ज्ञानी में ज्यादा और चौसला में सबसे कम वोट
पंचायत चुनाव को अब सिर्फ 20 दिन बाकी हैं। ऐसे में संभावित प्रत्याशी नुक्कड़ से लेकर चौराहों तक में प्रचार कर माहौल अपने पक्ष में बनाने में जुटे हैं।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 17 Sep 2019 12:31 PM (IST)
हल्द्वानी, गोविंद बिष्ट : पंचायत चुनाव को अब सिर्फ 20 दिन बाकी हैं। ऐसे में संभावित प्रत्याशी नुक्कड़ से लेकर चौराहों तक में प्रचार कर माहौल अपने पक्ष में बनाने में जुटे हैं। जहां वोटर कम हैं, वहां प्रत्याशियों को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ रही हैं, मगर जिन गांवों में ज्यादा मतदाता हैं, वहां वे दिन-रात को एक करने में जुटे हैं। हल्द्वानी विकासखंड में छह ग्रामसभा ऐसी हैं, जहां प्रत्याशी का भविष्य लिखने वालों की संख्या एक हजार से भी कम है। इनमें चौसला में सबसे कम और प्रेमपुर लोश्ज्ञानी गांव में सबसे ज्यादा मतदाता हैं। दोनों गांव में वोटरों की संख्या में दस गुने का अंतर है। ब्लॉक के सबसे बड़े गांव प्रेमपुर लोश्ज्ञानी में 4153 मतदाता हैं, जबकि चौसला में मात्र 418 वोटर प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे।
नगर निगम का विस्तार होने से कम हो गईं पंचायत की सीटेंहल्द्वानी को आर्थिक व राजनीतिक लिहाज से कुमाऊं का सबसे बड़ा शहर माना जाता है। भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों का हर चुनाव में दखल रहता है। नगर निगम सीमा का विस्तार होने की वजह से पंचायतों की सीमा छोटी हो गई है। अब ग्राम प्रधान की साठ, बीडीसी की 39 और जिला पंचायत सदस्य की पांच सीटें ही रह गई हैं। इन्हीं सीटों पर नेता अपनी ताल ठोकेंगे।
पुरुष-महिला में 1523 का अंतरहल्द्वानी ब्लॉक की मतदाता सूची के मुताबिक पुरुष वोटरों की संख्या 47537 और महिला की 46014 है। हालांकि गांव के चुनाव में वोट देने में महिलाओं की संख्या हर बार पुरुषों से ज्यादा रहती है।
वोटरों की यह है संख्याग्राम पंचायत वोटर संख्यालाखनमंडी 1408नयागांव कटान 1119
खनवाल कटान 1435चोरगलिया आमखेड़ा 1358सीतापुर 1120बसंतपुर 1026किशनुपर रैक्वाल 1149सुंदरपुर रैक्वाल 1307लछमपुर 1285जगतपुर 1021कुंवरपुर 1139देवलातल्ला 1275खेड़ा 2343पनियाली 1680बजूनिया हल्दू 1779
रामड़ी आनसिंह 2351पीपलपोखरा 1709बच्चीनगर 2353कुरियागांव 1610कमलुवागांजा मेहता 1738घुनी नं एक 1779गुजरौड़ा 1693बसानी 625चौसला 418जयपुर पाडली 1068नाथूपुर पाडली 756लामाचौड़ खास 872रामपुर लामाचौड़ 1081
प्रेमपुर लोशज्ञानी 4153हिम्मतपुर बैजनाथ 1277आनंदपुर 1517हल्दूपोखरा नायक 1345करायल चतुर सिंह 2133देवलचौड़ खाम 1669देवलचौड़ बंदोबस्ती 3612चांदनी चौक घुड़दौड़ा 1120हरिपुर जमनसिंह 775बैड़ापोखरा 2942धौलाखेड़ा 2095हरिपुर तुलाराम 1074फत्ताबंगर 1155
हैड़ागज्जर 1660हरिपुर पूर्णानंद 1502हाथीखाल 1945पदमपुर देवलिया 1321जयपुर खीमा 1802किशनपुर सकुलिया 1925जयपुर बीसा 1389गंगापुर कबडवाल 982जग्गीबंगर 1818बमेठा बंगर केशव 1187खड़कपुर 1908दुर्गापालपुर परमा 1757दुम्काबंगर बच्चीधर्मा 1995
हल्दूचौड़ दौलिया 1775हल्दूचौड़ दीना 2179हल्दूचौड़ जग्गी 2061
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।