uttarakhand lockdown : लॉकडाउन के पालन में मैदान से आगे पहाड़, ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा मुकदमें
कोरोना की वजह से पूरा देश इस समय लॉकडाउन से गुजर रहा है। कुमाऊं की बात करे तो पहाड़ी जनपद के लोग लॉकडाउन को लेकर ज्यादा जागरूक है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 03 Apr 2020 09:22 AM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : कोरोना की वजह से पूरा देश इस समय लॉकडाउन से गुजर रहा है। कुमाऊं की बात करे तो पहाड़ी जनपद के लोग लॉकडाउन को लेकर ज्यादा जागरूक है। 23 से 31 मार्च तक के आंकड़ों के मुताबिक अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चम्पावत जिले में इस बीच 75 एफआइआर दर्ज हुई जो कि छूट के बाद घर से निकलने और कर्फ्यू का पालन नहीं करने पर लिखी गई। जबकि अकेले ऊधमसिंह नगर में 106 केस इस दौरान दर्ज किए गए। दूसरे नंबर पर नैनीताल का नंबर है। यहाँ 69 मामले सामने आए। कुमाऊं में कुल 250 मुकदमों में 440 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई।
22 मार्च को जनता कर्फ्यू था। रात में ही पीएम मोदी के आदेश के बाद लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। राज्य सरकार द्वारा पहले सुबह सात से दस तक खरीददारी व अति आवश्यकीय सेवा से जुड़ी दुकानों को खोलने की छूट दी गई थी। बाद में सात से एक कर दिया गया। एक बजे बाद सड़क पर घुमने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। धारा 144 के उल्लंघन में मुकदमा तक कायम किया जा रहा है। वहीं, सात से एक की छूट के दौरान जो दुकान अति आवश्यकीय सेवा की श्रेणी में नहीं आती। उसे सीज करने के साथ मालिक पर भी कार्रवाई हो रही है। डीआइजी कुमाऊँ के कार्यालय के मुताबिक 31 मार्च तक लॉकडाउन उल्लंघन के सबसे कम मामले बागेश्वर जिले में आए। यहां सिर्फ तीन केस दर्ज हुए।
जिला मुकदमा गिरफ्तारी
यूएसनगर 106 307
नैनीताल 69 50
पिथौरागढ़ 23 29
चम्पावत 44 14
अल्मोड़ा 5 1
बागेश्वर 3 39
नोट-नैनीताल जिले में 140 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान भी हुआ।
यह भी पढें
= बैंक्वेट हॉल से लेकर गाजे-बाजे की बुकिंग कैंसिल कराने लगे लोग
= रुद्रपुर में पकड़े गए जमात से जुड़े तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि, उत्तराखंड में हड़कंपआपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।