उत्तराखंड के पर्वतारोही पंकज मेहता की अगुवाई में कनामो पीक पर लहराया सौ मीटर लंबा तिरंगा
अल्मोड़ा उत्तराखंड निवासी और वायु सेना में कार्यरत पर्वतारोही में पंकज सिंह मेहता (Pankaj Singh Mehta) ने कमाल किया है। उनके नेतृत्व में पर्वतारोहियों ने हिमाचल प्रदेश की कनामो चोटी (Kanamo Peak ) पर रिकार्ड समय में सौ मीटर लंबा तिरंगा फहराकर रिकार्ड बनाया है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2022 05:44 PM (IST)
दीप सिंह बोरा, रानीखेत : वायु सेना में तैनात उत्तराखंड अल्मोड़ा निवासी पर्वतारोही (mountaineer) पंकज सिंह मेहता (Pankaj Singh Mehta) ने कमाल किया है। पंकज के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में 5974 मीटर ऊंचई पर स्थित कनामो चोटी (Kanamo Peak ) पर रिकार्ड समय में पर्वतारोहियों ने सौ मीटर लंबा तिरंगा फहराकर विश्व रिकार्ड बनाया है।
इससे पहले तलहटी से बेस कैंप तक दो घंटे में पहुंच चोटी पर कोई पर्वतारोही तिरंगा नहीं फहरा सका है। पंकज अब गढ़वाल के कठिन ग्लेशियरों में शुमार 7075 मीटर की ऊंचाई पर माउंट सतोपंथ की चोटी पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने रवाना हो गए हैं। इस जुनूनी का अगला लक्ष्य एवरेस्ट के शिखर पर तिरंगा लहराना है।
अल्मोड़ा जिले के रानीखेत से लगी कोसी घाटी स्थित महतगांव निवासी पंकज सिंह मेहता वायु सेना में तैनात हैं। उनकी अगुआई में 13 सदस्यीय दल बीते 27 अगस्त को किब्बर गांव पहुंचा। दोपहर दो बजे यहां से चढ़ाई शुरू की और सिर्फ दो घंटे में दुरूह सफर तय कर 4937 मीटर की ऊंचाई पर कनामो पीक के बेस कैंप पर पहुंच गई।
अगले दिन तड़के तीन बजे पर्वतारोही दल ने चोटी पर पहुंचने को कदम बढ़ाए। पंकज के मुताबिक सुबह 10 बजे बफीर्ली हवा के तीखे झोंकों को चीरते हुए कनामो पीक समिट पर पहुंचने के बाद 12:09 मिनट पर पर्वतारोहियों ने 5974 मीटर की ऊंचाई पर चोटी पर सौ मीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज फहरार कर विश्वव रिकार्ड अपने नाम कर लिया।
धोती पहन पहुंचे संत अभिराम
पर्वतारोही पंकज के मुताबिक टीम में 28 वर्षीय काशी (उत्तर प्रदेश) के संत महाराज अभिराम दास भी रहे। उन्होंने पूरा ट्रैक धोती पहनकर किया। इसके अलावा सुनेहा जैन (राजस्थान), कल्पना शर्मा (महाराष्ट्र), सुखवीर सिंह (पंजाब) के साथ ही हिमाचल आदि राज्यों के पर्वतारोही शामिल रहे। पंकज मेहता अपने जुनून से अन्य सदस्यों का हौसला भी बढ़ाते रहे और आखिर में मंजिल तक पहुंचकर लौट भी आए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।