Move to Jagran APP

सांसद भट्ट ने कहा, नैनीताल के होटल कारोबारियों के लिए मांगेंगे आर्थिक पैकेज

सांसद अजय भट्ट बुधवार को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल रावत की मां के निधन पर शोक जताने उनके निवास पर पहुँचे।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 10 Jun 2020 04:34 PM (IST)
Hero Image
सांसद भट्ट ने कहा, नैनीताल के होटल कारोबारियों के लिए मांगेंगे आर्थिक पैकेज

नैनीताल, जेएनएन : सांसद अजय भट्ट बुधवार को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल रावत की मां के निधन पर शोक जताने उनके निवास पर पहुँचे। इस बीच पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने लाकडाउन के चलते कामकाज ठप होने से होटल कारोबारियों को पैकेज देने का समर्थन किया है। कहा कि कारोबारियों से इस संबंध में वार्ता की गई है। केंद्र से कारोबारियों को राहत पैकेज देने की मांग की जाएगी।

सांसद ने कहा कि लाकडाउन में राहत देने के लिए सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया गया है। जिसका प्रदेश में बाहर से लौट रहे युवाओं को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार प्रवासियों के हितों का पूरा ध्यान रखेगी। वहीं गैरसैंण को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने दृष्टिपत्र में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का प्रयास करने की बात कही थी। जिसका अनुपालन किया गया है।

लेकिन सरकार ने इस पर शासनादेश लाकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। ऐसे में विपक्ष द्वारा स्थायी राजधानी के बारे में पूछा जा रहा है। जिसका कांग्रेस को हक नही है। क्योंकि स्थायी राजधानी को लेकर भाजपा द्वारा चार बार बिल विधानसभा में रखा गया लेकिन कांग्रेस ने उसे गिरा दिया। ऐसे में कांग्रेस काे इस पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है।

विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के कपाट 30 जून तक रहेंगे बंद, पुरोहितों व पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया निर्णय 

डेंगू की जांच के लिए 24 घंटे खुलेगी लैब, बेस व एसटीएच में बनेगा वार्ड 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।