मुकुल सती अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक व रघुनाथ प्रभारी अपर शिक्षा निदेशक बेसिक बने
डायट भीमताल के प्राचार्य मुकुल सती को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक जबकि शिक्षा निदेशालय में संयुक्त निदेशक रघुनाथ लाल आर्य को प्रभारी अपर शिक्षा निदेशक बेसिक बनाया गया है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 07 Mar 2019 11:44 AM (IST)
नैनीताल, जेएनएन : करीब 20 माह बाद कुमाऊं मंडल में अपर शिक्षा निदेशक बेसिक व माध्यमिक की एक साथ नियुक्ति कर दी गई है। डायट भीमताल के प्राचार्य मुकुल सती को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक, जबकि शिक्षा निदेशालय में संयुक्त निदेशक रघुनाथ लाल आर्य को प्रभारी अपर शिक्षा निदेशक बेसिक बनाया गया है। वह गुरुवार को चार्ज संभालेंगे। शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम की ओर से दोनों अधिकारियों की तैनाती का आदेश जारी किया गया है। सती फिलहाल डायट प्राचार्य भी बने रहेंगे।
22 मई 2017 को एडी माध्यमिक का तबादला एडी बेसिक के पद पर, जबकि सती को एडी माध्यमिक के साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी ऊधमसिंह नगर का जिम्मा सौंपा गया था। सती के पास अपर राज्य परियोजना अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान का अतिरिक्त चार्ज भी था। 30 जून 2017 को एडी सुषमा सेवानिवृत्त हो गईं तो सती को एडी बेसिक का भी चार्ज दे दिया गया। पिछले साल 28 जुलाई को सती से एडी माध्यमिक का चार्ज हटा लिया गया, तब से मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता प्रभारी एडी बेसिक व माध्यमिक का जिम्मा संभाले हुए थे। मंगलवार को सती की एडी माध्यमिक व रघुनाथ की एडी बेसिक के पद पर नियुक्ति का आदेश जारी किया गया था। दो अफसरों की तैनाती के बाद कुमाऊं में सरकारी शिक्षा व्यवस्था में फिर से तेजी से उम्मीद की जा रही है।
नकलविहीन परीक्षा निपटाना प्राथमिकता : सती
कुमाऊं के नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल सती ने बुधवार दोपहर चार्ज भी संभाल लिया। उन्होंने बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने को प्राथमिकता बताया। साथ ही कहा कि नए शैक्षणिक सत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। मंडल के हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों का निरीक्षण किया जाएगा। शिक्षकों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान होगा। एडी दफ्तर में जगमोहन रौतेला, उमेश जोशी, पूरन बिष्टï, ललित उपाध्याय, संजय रौतेला, प्रमोद वर्मा आदि ने सती को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। राजकीय शिक्षक संघ के निवर्तमान मंडलीय मंत्री डॉ. कन्नू जोशी के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधियों ने भी सती का स्वागत किया। उम्मीद जताई कि शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण में तेजी आएगी। इस मौके पर जिला मंत्री जगदीश बिष्ट, डॉ. विवेक पांडे, जिला खेल समन्वयक संजय वर्मा, डॉ. सुरेश भट्ट, राजेंद्र अधिकारी, संजीव कुमार आदि थे।
यह भी पढ़ें : पौड़ी लोकसभा सीट प्रभारी कैलाश शर्मा बोले, सांसद खंडूड़ी चुनाव लड़ने से नहीं किया इन्कार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।