गोपाल बाबू की याद में झूमेगा मुंबई, हीरा व आशा को मिलेगा बेस्ट सिंगर का अवार्ड
प्रसिद्ध लोकगायक स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी की याद में मुंबई झूमेगा। 26 नवंबर को उनकी पुण्यतिथि है और 24 नवंबर को भव्य आयोजन होगा।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 22 Nov 2018 11:12 AM (IST)
हल्द्वानी,जेएनएन : प्रसिद्ध लोकगायक स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी की याद में मुंबई झूमेगा। 26 नवंबर को उनकी पुण्यतिथि है और 24 नवंबर को भव्य आयोजन होगा। यह आयोजन पर्वतीय झंकार मुंबई की ओर से आयोजित होगा। इसमें दो लोक गायकों को बेस्ट सिंगर के अवार्ड से नवाजा जाएगा।
आयोजक टीम के नंदन कांडपाल ने बताया कि स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी की 22वीं पुण्यतिथि पर एक शाम गोपाल बाबू गोस्वामी के नाम से मुंबई बसई कार्यक्रम किया जा रहा है। इसमें रानीखेत निवासी प्रसिद्ध लोक गायक हीरा सिंह राणा व बागेश्वर निवासी आशा नेगी को बेस्ट सिंगर का अवार्ड प्रदान किया जाएगा। आयोजन में गोपाल बाबू के सदाबहार गीतों को गाया जाएगा। इसके अलावा इस आयोजन में लोक गायक शिवदत्त पंत, रमेश बाबू गोस्वामी, दीपा पंत, देवकी नंदन कांडपाल, सुरेश काला, कनिका जोशी, चंद्रकांत कंडवाल व संगीत निर्देशक रामेश्वर गैरोला की उपस्थित रहेगी। कांडपाल बताते हैं, बाबू कुमाऊं की शान थे। वह हमेशा उत्तराखंड वासियों के दिलों में अमर रहेंगे। उनके गीतों में लोकजीवन रचा-बसा है। ऐसे महान पुरुष की विलक्षण प्रतिभा की जानकारी नई पीढ़ी को होनी चाहिए। इसके लिए उत्तराखंड सरकार को भी पहल करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : सौरभ ने रणजी में जमाया पहला दोहरा शतक, हल्द्वानी को मिली दोहरी खुशी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।