Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सुबह सवा पांच बजे से चलेगी नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस

नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस के संचालन दून जाने वाले यात्रियों को होगी काफी सुविधा।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 23 Aug 2018 11:29 PM (IST)
Hero Image
सुबह सवा पांच बजे से चलेगी नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस

जागरण संवाददता, हल्द्वानी : नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस के संचालन को लेकर यात्रियों में जहां उत्सुकता है। वहीं, रेलवे प्रशासन स्टेशन को नया रूप देने में जुट गया है। ट्रेन संचालन के दिन स्टेशन को विशेष तौर पर सजाया जाएगा।

25 अगस्त से शुरू होने वाली नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को रेल मंत्री पीयूष गोयल नई दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए, जबकि काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी हरी झंडी दिखाकर देहरादून के लिए रवाना करेंगे। इस मौके पर संासद व पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में काठगोदाम रेलवे स्टेशन के अधिकारी स्टेशन परिसर के अंतर्गत सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। दीवारों पर नई पुताई की जा रही हैं। स्टेशन के सभी कार्यालय कक्षों की खिड़की, दरवाजे व छत को चमकाया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर जीआरपी व आरपीएफ ने भी अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। 27 अगस्त से नियमित चलेगी ट्रेन

उद्घाटन के लिए 25 को विशेष नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को चलाया जाएगा। यह विशेष गाड़ी सुबह 11 बजे काठगोदाम से चलकर 6 बजकर 55 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन नियमित 27 से अपनी निर्धारित समय सारिणी के अनुसार संचालित होगी। सप्ताह में इन पांच दिन चलेगी नैनी-दून एक्सप्रेस

- सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार। एक्सप्रेस में होंगे बारह डिब्बे

नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस में दो स्लीपर, दो वातानुकूलित कुर्सीयान, पांच साधारण कुर्सीयान, तीन साधारण श्रेणी यान सहित कुल बारह डिब्बे होंगे। यह होगी ट्रेन की समय सारणी

काठगोदाम से देहरादून

आगमन - प्रस्थान - स्टेशन

---- 05.15 काठगोदाम।

05.32 05.34 हल्द्वानी।

06.05 06.10 लालकुआं।

06.33 06.35 रुद्रपुर सिटी।

07.45 07.48 रामपुर।

08.30 08.35 मुरादाबाद।

10.02 10.04 नजीबाबाद।

11.12 11.17 हरिद्वार।

12.30 ---- देहरादून। देहरादून से काठगोदाम

आगमन - प्रस्थान - स्टेशन

23.50 ---- काठगोदाम।

23.28 23.30 हल्द्वानी।

22.40 22.50 लालकुआं।

21.58 22.00 रुद्रपुर सिटी।

21.13 21.15 रामपुर।

20.33 20.38 मुरादाबाद।

18.45 18.47 नजीबाबाद।

17.30 17.35 हरिद्वार।

---- 16.15 देहरादून।