उत्तराखंड में ऊर्जा निगम की बड़ी कार्रवाई, कई घरों के काटे बिजली कनेक्शन
नैनीताल के तल्लीताल हल्द्वानी मार्ग पर कोयलाटाल भूमि पर पार्किंग निर्माण के लिए कब्जेदारों को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर बिजली और पानी के कनेक्शन काटने पहुंची टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। ऊर्जा निगम की टीम ने 16 कनेक्शन काटे जबकि जल संस्थान की टीम को बिना कनेक्शन काटे ही लौटना पड़ा।
जागरण संवाददाता, नैनीताल। शहर के तल्लीताल हल्द्वानी मार्ग स्थित कोयलाटाल भूमि पर पार्किंग निर्माण को लेकर कब्जेदारों खाली कराने की कवायद फिर शुरू हो गई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर बिजली व पानी के कनेक्शन काटने पहुंची ऊर्जा निगम व जल संस्थान की टीम को भारी विरोध झेलना पड़ा। विरोध के बीच ऊर्जा निगम की टीम ही 16 कनेक्शन काट पाई जबकि जल संस्थान की टीम को बिना कनेक्शन काटे ही लौटना पड़ा।
तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार
हल्द्वानी: पुलिस ने 315 बोर के तमंचे के संग एक युवक को गिरफ्तार किया है। मंडी चौकी इंचार्ज भुवन राणा ने बताया कि सोमवार की रात पुलिस डायल 112 से गश्त कर रही थी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास एक युवक को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। युवक ने अपना नाम शिवदत्त कालोनी अर्जुनपुर निवासी आकाश रस्तोगी बताया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तमंचा कब्जे में ले लिया है।
इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने इस मामले में जारी किया नोटिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।