Move to Jagran APP

Girls Safety: उत्‍तराखंड में अब मनचले नहीं कर पाएंगे बेटियों को परेशान, पुलिस सहित छह विभागों ने कसी कमर

Girls Safety नैनीताल जिला प्रशासन ने बेटियों की सुरक्षा के लिए एक महीने तक विद्यालयों में संवाद कार्यक्रम आयोजित किए। छात्राओं की समस्याओं को जानने के बाद प्रशासन ने छह विभागों के लिए 20 बिंदुओं की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। पुलिस से लेकर शिक्षा विभाग तक के लिए सुझाव दिए गए हैं ताकि बेटियों की सुरक्षा करने के साथ मनचलों को भी सबक सिखाया जा सके।

By sumit joshi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 20 Sep 2024 01:56 PM (IST)
Hero Image
Girls Safety: मनचलों को सबक सिखाने का जिम्मा छह विभागों पर। प्रतीकात्‍मक
जासं, हल्द्वानी। Girls Safety: बेटियों की सुरक्षा के मामले में नैनीताल जिला प्रशासन ने एक माह तक विद्यालयों में संवाद कार्यक्रम आयोजित किए। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने अलग- अलग स्कूलों में कार्यशाला व संवाद कर छात्राओं की समस्याओं को जाना।

बच्चियों को अपनी बात कहने का उचित मंच मिला तो उन्होंने नगर में असुरक्षित स्थानों की जानकारी भी साझा की है। बेटियों के बताए गए स्थलों व सुझावों पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand के किसानों ने बदला फसल का ट्रेंड, ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और सूखे को भी झेल लेता है यह अनाज

20 बिंदुओं की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी

ऐसे में छह विभागों के लिए 20 बिंदुओं की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। पुलिस से लेकर शिक्षा विभाग तक के लिए सुझाव दिए गए हैं, ताकि बेटियों की सुरक्षा करने के साथ मनचलों को भी सबक सिखाया जा सके।

पुलिस विभाग : -

  • स्कूलों की छुट्टी के समय बच्चियों को जबरन आटो में बैठाने वाले चालकों पर नकेल कसें
  • आटो चालक व ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन करना होगा
  • बाईक दौड़ाकर व बेटियों को छेड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हो
  • आटो स्टेंड में अराजक तत्वों नजर रखें और गश्त बढ़ाएं
  • स्कूल के आसपास के पार्कों का निरीक्षण किया जाए
  • स्कूल के पास सुनसान रास्तों में झुंड बनाकर खड़े होने वालों से पूछताछ
  • निर्माणाधीन भवनों के श्रमिकों का सत्यापन किया जाए
  • ठेलों पर बिक रही शराब के विरूद्ध अभियान चलाया जाए
  • बच्चों का कानून की जानकारी दी जाए
यह भी पढ़ें- गाय के दूध से बना पनीर खाया होगा, लेकिन क्‍या कभी चखा है याक के दूध से बने चुरपी का स्‍वाद?

परिवहन विभाग : -

  • आटो में चालकों का आइडी कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाया जाए
  • आटो में चालक सीट के पीछे चालक की पूरी जानकारी लिखवाई जाए
  • डिटेल रजिस्ट्रेशन नंगर, पुलिस हेल्पलाइन नंबर लिखे जाएं
  • आटो में सवारी की संख्या निर्धारित की जाए
शिक्षा विभाग : -

  • स्कूलों में विभिन्न स्थानों पर हेल्पलाइन नंबर चस्पा किए जाएं
  • सेल्फ डिफेंस की कार्यशाला करवा कर छात्राओं का प्रशिक्षण दिया जाए
नगर निगम : -

  • नगरीय क्षेत्र में अंधेरी गलियों में स्ट्रीट लाइटों की उचित व्यवस्था की जाए
उरेडा विभाग : -

  • ग्रामीण क्षेत्र में अंधेरे रास्तों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करवाई जाए

प्रोबेशन विभाग : -

  • स्कूलों में बालकों को पाक्सो एक्ट की जानकारी दी जाए
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।