Move to Jagran APP

नैनीताल में क्रिसमस-नववर्ष पर सड़कों पर नहीं होगा जाम! प्रशासन ने तैयार किया नया यातायात प्लान

नैनीताल में क्रिसमस और नववर्ष के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। बता दें कि इस बार दिसंबर के पहले सप्ताह से ही विशेष यातायात प्लान लागू कर दिया जाएगा। रूसी बाइपास पर वाहनों के पार्क की व्यवस्था की जाएगी और शटल सेवा का संचालन शनिवार और रविवार को अनिवार्य रूप से किया जाएगा।

By naresh kumar Edited By: Sakshi Gupta Updated: Wed, 20 Nov 2024 07:08 PM (IST)
Hero Image
नैनीताल में दिसंबर से नई यातायात व्यवस्था लागू होगी। (तस्वीर जागरण)
जागरण संवाददाता, नैनीताल। नैनीताल में इस साल क्रिसमस और नववर्ष के सीजन के दौरान बंपर भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन समेत अन्य संबंधित विभागों ने इस सीजन के दौरान होने वाली भीड़-भाड़ को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इसके लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया और आगामी सीजन की व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तय किया गया कि इस बार दिसंबर के पहले सप्ताह से ही नैनीताल में विशेष यातायात प्लान लागू कर दिया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी 20 दिसंबर के बाद विशेष यातायात व्यवस्था को लागू करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब इसे पहले सप्ताह से लागू करने का निर्णय लिया गया है ताकि भीड़ बढ़ने पर किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान पहले से किया जा सके।

बाइपास पर होगी वाहनों के पार्क की व्यवस्था

बैठक में यह भी तय किया गया कि इस बार रूसी बाइपास पर वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था की जाएगी। यहां पार्क किए गए वाहनों के चालकों और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए खाने-पीने, रहने और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। हालांकि, हर साल की तरह भीड़ बढ़ने के दौरान व्यवस्था में कुछ खामियां आ जाती हैं, इसलिए प्रशासन ने यह निर्णय लिया कि पहले सप्ताह से ही सभी व्यवस्थाएं शुरू कर दी जाएं, ताकि अगले वीकेंड (शनिवार और रविवार) को उत्पन्न होने वाली समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा सके।

इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण कदम के तहत शटल सेवा का संचालन शनिवार और रविवार को अनिवार्य रूप से किया जाएगा। यह सेवा उन पर्यटकों के लिए होगी जिनकी गाड़ियां बाइपास पर पार्क की जाएंगी और वे शटल के माध्यम से मुख्य शहर तक पहुँच सकेंगे। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि बिना एडवांस बुकिंग के आने वाले पर्यटक वाहनों को बाइपास पर ही पार्क किया जाए, ताकि मुख्य शहर में ट्रैफिक की भीड़ न बढ़े।

बैठक में ये अधिकारीगण उपस्थित रहे

इस बैठक में एसडीएम प्रमोद कुमार, कोतवाल उमेश मलिक, पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी, और अन्य विभागों के जिम्मेदार लोग भी मौजूद थे। उन्होंने सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया और एक प्रभावी योजना बनाई ताकि इस सीजन में पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी कोई परेशानी न हो। प्रशासन की यह पहल निश्चित रूप से नैनीताल के पर्यटन सीजन के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।

इसे भी पढ़ें- Uttarakhand Weather News: नैनीताल में दिनभर गुनगुनी धूप, शाम को छाया घना कोहरा; ट्रेनों पर भी पड़ रहा असर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।