Move to Jagran APP

Nainital News: रंगदारी मामले में फरार महिला पत्रकार पर पांच हजार का इनाम, फर्जी विजिलेंस बनकर मारा था छापा

पुलिस ने सिंचाई विभाग के अधिकारी को ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने के मामले में फरार नोएडा की महिला पत्रकार पर पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया है। दो पत्रकार समेत तीन आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं। कालाढूंगी रोड स्थित सिंचाई विभाग में मुख्य अभियंता कार्यालय के प्रधान सहायक उमेश चंद्र कोठारी के कक्ष में महिला समेत चार लोगों ने फर्जी विजिलेंस कर्मी बनकर छापा मारा था।

By Deep belwalEdited By: Shivam YadavUpdated: Mon, 07 Aug 2023 12:35 AM (IST)
Hero Image
गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जाएगी।
हल्द्वानी, जागरण संवाददाता: पुलिस ने सिंचाई विभाग के अधिकारी को ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने के मामले में फरार नोएडा की महिला पत्रकार पर पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया है। दो पत्रकार समेत तीन आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं। 

18 मई को कालाढूंगी रोड स्थित सिंचाई विभाग में मुख्य अभियंता कार्यालय के प्रधान सहायक उमेश चंद्र कोठारी के कक्ष में महिला समेत चार लोगों ने फर्जी विजिलेंस कर्मी बनकर छापा मारा था। प्रधान सहायक को उनकी वीडियो दिखाई, फिर गिरफ्तारी कर डर दिखाकर ब्लैकमेल कर एक लाख रुपये हड़प लिए थे। 

वारदात के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर बाजपुर निवासी भूपेंद्र सिंह पन्नू, गूलरभोज निवासी सुंदर सिंह और रुद्रपुर निवासी सौरभ गाबा को गिरफ्तार कर 90 हजार रुपये बरामद कर लिए थे। चौथी आरोपी नोएडा निवासी साक्षी सक्सेना फरार हो गई थी। पुलिस ने उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। 

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि आरोपी महिला पत्रकार पर पांच हजार का इनाम रख दिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।