Move to Jagran APP

नैनीताल में कूड़ा रीसाइकिलिंग प्लांट के विरोध में उतरे क्षेत्रवासी, मौके पर पहुंचे SDM व तहसीलदार, दी चेतावनी

Nainital News क्षेत्र के लोगों ने कहा कि वह किसी भी हाल में नारायण नगर में कूड़ा निस्तारण प्लांट नहीं लगने देंगे। एसडीएम ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। कहा कि कूड़ा प्लांट लगने से क्षेत्र में कोई नुकसान नहीं होगा और न ही कोई दुर्गंध आएगी।

By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaUpdated: Fri, 28 Oct 2022 05:09 PM (IST)
Hero Image
पालिका की ओर से गुरुवार को नारायण नगर में मशीनें पहुंची तो इसका विरोध शुरू हो गया।
जागरण संवाददाता, नैनीताल। Nainital News: सरोवर नगरी में कूड़ा निस्तारण बड़ी समस्या बन गया है। नगर के समीपवर्ती नारायण नगर क्षेत्र में बन रहे जैविक और अजैविक कूड़ा रीसाइकिलिंग प्लांट के विरोध में क्षेत्रवासियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने दो टूक कहा है किसी भी हालत में प्लांट को यहां नहीं लगने दिया जाएगा।

तीन वर्ष पूर्व बना था प्रस्ताव

नगर पालिका की ओर से कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के नैनो साइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी सेंटर के साथ मिलकर नारायण नगर में रीसाइक्लिंग प्लांट की योजना बनाई गई है।

  • तीन वर्ष पूर्व इस का प्रस्ताव भेजा गया, जिससे प्लास्टिक आदि से ग्राफीन तैयार कर उसका सदुपयोग किया जाएगा।
  • पांच करोड़ के प्रस्ताव के क्रम में हाल ही में 2.29 करोड़ रुपए अवमुक्त हुआ था। अब नगर पालिका की ओर से नारायण नगर में रीसाइकिलिंग प्लांट लगाने की पहल के बाद इसका विरोध शुरू हो गया है।
  • पालिका की ओर से गुरुवार को नारायण नगर में मशीनें पहुंची तो इसका विरोध शुरू हो गया।

एसडीएम और तहसीलदार ने लोगों को समझाने पहुंचे

शुक्रवार को स्थानीय लोग फिर विरोध करने लगे तो मनाने के लिए एसडीएम राहुल साह और तहसीलदार नवाजिश खालिक मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से वार्ता की। मगर क्षेत्र के लोगों ने कहा कि वह किसी भी हाल में नारायण नगर में कूड़ा निस्तारण प्लांट नहीं लगने देंगे। एसडीएम ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। एसडीएम ने कहा कि कूड़ा प्लांट लगने से क्षेत्र में कोई नुकसान नहीं होगा और न ही कोई दुर्गंध आएगी।

बेवजह विरोध पर होगी कार्रवाई

इसके बाद भी क्षेत्रवासी नहीं माने। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्लांट यहां से नहीं हटेगा तो अनिश्चितकालीन प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर सभासद भगवत सिंह रावत, मुन्नी देवी, मनमोहन कनवाल, गीता, गीता चंद्रा, आशा, मीनाक्षी, लीला देवी, हेमा, विमला सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उधर एसडीएम ने साफ किया है कि प्लांट बनाने के लिए हर मानक को पूरा किया गया है। उन्होंने बेवजह विरोध पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।