Move to Jagran APP

दिल्ली के इनामी लुटेरे को नैनीताल पुलिस ने दबोचा, उसका साथी पहले ही जा चुका जेल

महिलाओं को झांसा देकर जेवर लूटने वाला वांछित आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उस पर रामनगर कोतवाली की ओर से ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित था।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 03 Nov 2018 09:13 PM (IST)
दिल्ली के इनामी लुटेरे को नैनीताल पुलिस ने दबोचा, उसका साथी पहले ही जा चुका जेल
नैनीताल (जेएनएन) : महिलाओं को झांसा देकर जेवर लूटने वाला वांछित आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उस पर रामनगर कोतवाली की ओर से ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित था। पूछताछ के बाद आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया। उसके साथी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

वन विभाग में कार्यरत लखनपुर निवासी मंजुला पांडे को इसी साल चार अपै्रल को दो युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर दो तोला सोने के कंगन व दो तोले की चेन लूट ली थी। इस मामले में पुलिस ने 14 अपै्रल को सुल्तानपुरी नॉर्थ वेस्ट, नई दिल्ली निवासी विक्की निवास पुत्र सतीश निवास को गिरफ्तार किया था। उसने लूट में शामिल अपने साथी टेंट हाउस वाली गली, बक्करवाला दिल्ली निवासी करन पुत्र नारन का नाम भी बताया था। करन के फरार चलने पर पुलिस ने उसकी जानकारी देने वाले को 25 सौ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। इसके बाद कोतवाल रवि सैनी के निर्देशन में एसआइ कवींद्र शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने शुक्रवार को घेराबंदी कर सुल्तानपुरी दिल्ली से फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित की पहचान के लिए लूट की शिकार महिला को भी कोतवाली बुलाया। महिला ने उसे पहचान लिया।

लालच में ठगी जाती है महिलाएं : पुलिस के मुताबिक पूछताछ में करन ने खुद को गुजरात का बताया, लेकिन अब वह सुल्तानपुरी दिल्ली आकर रहने लगा था। सुल्तानपुरी में गुजरात मूल के लोगों की बस्ती है। उसने बताया कि वह लोग दो-दो की टीम बनाकर अलग-अलग राज्य में जाकर ठगी करते हैं। जानकारी लेने पर आरोपित ने बताया कि वह लूट के दौरान किसी महिला को कुछ नहीं सुंघाते हैं। केवल वह उन्हेें लालच में फंसाते हैं। इस तरह से महिला को लालच देते हैं कि वह उनके झांसे में आकर खुद अपने जेवर उन्हें दे देती है।

यह भी पढ़ें : दहेज उत्पीडऩ में पीएसी कांस्टेबल सहित चार पर मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें : दीपावली पर घर आ रहा एसएसबी जवान लापता, पुलिस कर रही जांच

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।