Move to Jagran APP

Uttarakhand Lockdown Day 5 : सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर पांच के खिलाफ कारवाई

कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस और प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 29 Mar 2020 05:22 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Lockdown Day 5 : सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर पांच के खिलाफ कारवाई

नैनीताल, जेएनएन : कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस और प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। मुक्तेश्वर पुलिस ने एक मामले में पांच लोगों पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दस-दस का चालान किया है।

एसडीएम अनुराग आर्य ने बताया कि मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी राजवीर हुड्डा के बेटे के कोरोना पॉजिटिव होने और बिना जांच के घर पर रहने जैसी जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इसको लेकर मुक्तेश्वर थाने की एसआई भावना राणा को मामले की जांच सौंपी गई तो पाया कि राजवीर के बेटे को बचपन से ही टॉन्सिल की शिकायत थी। लेकिन लोगों द्वारा स्कूलों से जुड़कर झूठी अफवाह फैलाई जा रही थी। बताया कि मामले में सूपी काफली निवासी खड़क सिंह, भटेलिया बाजार मुक्तेश्वर निवासी जसवंत सिंह, मल्लीताल नैनीताल निवासी पवन भारद्वाज, सूपी निवासी दीवान सिंह बिष्ट और सतबूंगा मुक्तेश्वर निवासी राहुल नयाल के खिलाफ पुलिस एक्ट में दस-दस हजार का चालान किया गया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक जानकारी अथवा झूठी अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस निगरानी रखे हुए है। ऐसे लोगों पर चालानी कार्रवाई करने के साथ ही मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 

एंबुलेंस से जा रहे थे स्‍मैक की तस्‍करी करने, रुद्रपुर में चार गिरफ्तार 

महज मुट्ठी भर अनाज और जम्‍मू का 1200 किमी पैदल सफर, सोचकर कांप जा रही रूह 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।