नैनीताल में दीवाली के वीकेंड पर पर्यटकों की भारी आमद देखने को मिली। दो दिनों में ही पर्यटन कारोबारियों ने 5 करोड़ से अधिक का कारोबार किया। चिड़ियाघर बॉटनिकल गार्डन वाटरफॉल केव गार्डन और हिमालय दर्शन क्षेत्र में पर्यटकों की भीड़ रही। नैनी झील में नौकायन करने वालों का भी तांता लगा रहा। बड़ा बाजार तिब्बती बाजार मालरोड और पंत पार्क में पर्यटक खरीदारी करते नजर आए।
जागरण संवाददाता, नैनीताल । Tourists Rush in Nainital: सरोवर नगरी में दीपावली अवकाश का वीकेंड पर्यटन कारोबारियों के लिहाज से बेहद लाभकारी रहा। पर्यटकों की आमद बढ़ने से यहां केवल दो दिनों में ही पांच करोड़ से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है। इससे स्थानीय कारोबारी बेहद उत्साहित हैं।
वीकेंड पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़ यहां ग्रीष्कालीन पर्यटन सीजन सा एहसास करा गई।
शहर में शुक्रवार सुबह से ही पर्यटकों का उमड़ना शुरू हो गया था, यह सिलसिला शनिवार रात तक जारी रहा। यहां चिड़ियाघर, बाटनिकल गार्डन, वाटरफाल, केव गार्डन व हिमालय दर्शन क्षेत्र में पर्यटकों की आमद बढ़ने से खासी चहल-पहल बनी रही।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: नदी में कूड़ा डालने पर अब होगा जुर्माना, वन विभाग ने अपनाया सख्त रुख
नौकायन करने वाले पर्यटकों का पूरे दिन तांता
इस बीच यहां नैनी झील में नौकायन करने वाले पर्यटकों का पूरे दिन तांता लगा रहा। इसके साथ ही यहां बड़ा बाजार, तिब्बती बाजार, मालरोड व पंत पार्क समेत अन्य कई क्षेत्रों में पर्यटक चहलकदमी के साथ-साथ खरीदारी भी करते नजर आए। देर शाम तक शहर के होटलों के अधिकांश कमरे पर्यटकों से पैक हो गए।
कारोबारियों का अनुमान है कि होटल, रेस्टोरेंट व गिफ्ट सेंटर समेत अन्य दुकानों में दो दिन में करीब पांच करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ। इधर रविवार व सोमवार को भी यहां पर्यटकों की भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है।
टैक्सी चालकों ने जमकर फायदा उठाया
दीपावली के अवकाश पर शहर में पहुंचे काफी पर्यटक शनिवार को वापसी कर गए। जिससे यहां रोडवेज की बसों में सीट के लिए यात्रियों के बीच काफी अफरातफरी सी मची रही। पर्यटकों की भीड़ का यहां टैक्सी चालकों ने जमकर फायदा उठाया। टैक्सी चालकों ने सामान्य दिनों की अपेक्षा लोगों से दोगुने से भी अधिक किराया वसूला। इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भी भुगतना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: सर्दियों के लिए बंद हुई विश्व धरोहर फूलों की घाटी, इस साल पार्क प्रशासन ने कमाए 39 लाख 39 हजार 250 रुपये
यहां पहुंचे इतने पर्यटक
-
चिड़ियाघर- 1387
-
वाटरफाल- 1383
-
बाटनिकल गार्डन-
398
-
केव गार्डन- 1269
गोवर्धन पूजा पर कैंची धाम में उमड़ा बाबा भक्तों का सैलाब
गरमपानी : अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम में गोवर्धन पूजा पर बाबा के भक्तों का सैलाब उमड़ आया। बाबा के दर्शन के लिए यहां मंदिर के मुख्य गेट से हाईवे तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। इस बीच बाबा नीब करौरी के जयकारों से समूचा माहौल गुंजायमान हो उठा।श्रद्धालुओं ने यहां हनुमान चालीसा का पाठ कर सुख, शांति व समृद्धि को प्रार्थना की। बाबा नीब करौरी धाम में शनिवार सुबह से ही भक्तों की कतार जुटनी शुरू हो गई। दिन चढ़ने के साथ-साथ यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही चली गई। देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे भक्तों ने यहां बाबा नीब करौरी महाराज के जयकारों के साथ मंदिर में मत्था टेका। कई भक्तों ने यहां हनुमान चालीसा का पाठ कर ध्यान लगाया।
इस बीच भजन-कीर्तनों से धाम का माहौल भक्तिमय हो उठा। मंदिर के मुख्य द्वार से हाईवे तक श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर मंदिर में प्रवेश किया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधन ने विशेष व्यवस्थाएं बनाई। इस दौरान खैरना चौकी पुलिस टीम भी मुस्तैद रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।