Move to Jagran APP

नेशनल गोल्फ सर्किट से जुड़ेगा नैनीताल

नैनीताल राजभवन गोल्फ कोर्स के नेशनल गोल्फ सर्किट से जुड़ने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 09 Apr 2018 11:33 PM (IST)
Hero Image
नेशनल गोल्फ सर्किट से जुड़ेगा नैनीताल
नैनीताल, [जेएनएन]: राजभवन गोल्फ कोर्स में अगले माह इंडियन गोल्फ यूनियन का अंडर-17 नेशनल गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशभर से 50 गोल्फर शामिल होंगे। आयोजन को हरी झंडी मिलने के बाद नैनीताल राजभवन गोल्फ कोर्स के नेशनल गोल्फ सर्किट से जुड़ने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। 

राजभवन गोल्फ क्लब की ओर से 25 से 27 मई तक चलने वाले गवर्नर्स टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्यपाल डॉ. केके पाल की पहल पर इस बार गवर्नर्स कप से पहले इंटरस्कूल गोल्फ टूर्नामेंट होगा। 

इसके लिए नैनीताल के विद्यालयों में प्रत्येक से दस बच्चों को कोचिंग के लिए चुना जाएगा। 15 अप्रैल से 15 मई तक की कोचिंग में बेहतरीन खेल दिखाने वाले प्रत्येक स्कूल के चार बच्चों का चयन इंटर स्कूल प्रतियोगिता के लिए होगा। जिसका फाइनल 20 मई को होगा। 

राजभवन गोल्फ क्लब के कैप्टन कर्नल हरीश साह ने बताया कि इंडियन गोल्फ यूनियन की ओर से नॉर्थ जॉन-अंडर-17 नेशनल टूर्नामेंट को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। प्रतियोगिता 29, 30 व 31 मई को होगी। क्लब के लिए यह उपलब्धि मानी जा सकती है। जिसके लिए पिछले दो साल से प्रयास चल रहे थे। उन्होंने बताया कि अंडर-17 प्रतियोगिता के अव्वल गोल्फर को अंक मिलेंगे, जो नेशनल-इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने में मददगार बनेंगे।

यह भी पढ़ें: भारत के लिए पदक न जीतने का मनीष रावत को मलाल

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश ने विकासनगर को हराकर जीता क्रिकेट का खिताब

यह भी पढ़ें: व्‍हीलचेयर में बैठक कर हुआ क्रिकेट का मुकाबला, बांग्‍लादेश ने भारत को हराया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।