Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में नैनीताल, दून और हरिद्वार ने जीते मुकाबले nainital news

हल्द्वानी में शिक्षा विभाग की 20वीं राज्यस्तरीय स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में शुरू हो गई है।

By Edited By: Updated: Tue, 26 Nov 2019 09:30 AM (IST)
Hero Image
राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में नैनीताल, दून और हरिद्वार ने जीते मुकाबले nainital news

हल्द्वानी, जेएनएन : शिक्षा विभाग की 20वीं राज्यस्तरीय स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में शुरू हो गई है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन सोमवार को मेजबान नैनीताल, स्पो‌र्ट्स कॉलेज देहरादून, हरिद्वार ने अपने-अपने मुकाबले जीते। शुभारंभ मुख्य अतिथि शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक अनिल जोशी, निदेशक सुनील जोशी व प्रधानाचार्य पीएस अधिकारी ने किया।

उद्घाटन मुकाबला देहरादून व पिथौरागढ़ के बीच ड्रॉ रहा। दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। दूसरे मुकाबले में नैनीताल ने हरिद्वार को 3-0, तीसरे मुकाबले में स्पो‌र्ट्स कॉलेज देहरादून ने पौड़ी को 4-0 से हराया। चौथा मुकाबला ऊधमसिंह नगर व पिथौरागढ़ के बीच ड्रॉ रहा। पांचवे मुकाबले में हरिद्वार ने अल्मोड़ा व छठे मुकाबले में स्पो‌र्ट्स कॉलेज देहरादून ने चम्पावत को हराया। निर्णायक प्रकाश आर्य, आनंद रावत थे। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता, जिला खेल समन्वयक संजय वर्मा, सुरेंद्र अधिकारी, जितेंद्र अरोड़ा, रेनू बोरा, सीमा कबड़वाल, मंजू जोशी, मनोज कुमार, तरुण बेलवाल, गोकुल लोहनी, किशोर पाल, दिनेश सिंह, भूपेंद्र चौहान, जगदीश सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

फिर चमक बिखेरने को तैयार वाजिद

प्रतियोगिता में स्पो‌र्ट्स कॉलेज देहरादून के स्टार खिलाड़ी वाजिद अली फिर चमक बिखेरने को तैयार हैं। मूल रूप से हरिद्वार निवासी वाजिद वर्ष 2018 में अंडर-18 एशियन स्कूल चैंपियनशिप खेल चुके हैं। शिक्षा विभाग की इस प्रतियोगिता में वे एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम से खेला है।