नयना देवी मंदिर परिसर के मंडप में मां नंदा-सुनंदा की विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा
नंदा देवी महोत्सव के अंतर्गत मूर्ति निर्माण के बाद उन्हें ब्रह्ममुहूर्त में नयना देवी मंदिर परिसर के मंडप में विधि विधान से प्रतिष्ठापित कर दिया गया है।
नैनीताल, जेएनएन : नंदा देवी महोत्सव के अंतर्गत मूर्ति निर्माण के बाद उन्हें ब्रह्ममुहूर्त में नयना देवी मंदिर परिसर के मंडप में विधि विधान से प्रतिष्ठापित कर दिया गया है। कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए इस बार माता के दर्शन के लिए भक्तों की मंदिर में आवाजाही रोकी गई है। मंदिर के गेट में पुलिस मुस्तैद है। कोरोना के कारण ही इस बार डोला भी नगर भ्रमण के लिए नहीं निकला।
श्रीराम सेवक सभा, नगरपालिका व जिला प्रशासन के सहयोग से भक्तों की सुविधा के लिए मां नंदा-सुनंदा के दर्शन स्थानीय चैनल व फेसबुक लाइव पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है। भक्तजन घर बैठे मां नंदा सुनंदा के दर्शन कर रहे हैं। तड़के 3:00 बजे आचार्य भगवती प्रसाद जोशी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवी की प्राणप्रतिष्ठा की गई। अन्य पुरोहितों द्वारा भी पूजा पाठ किया जा रही है। भक्तों में मंदिर में जाने की मनाही से मायूसी तो है, मगर संतोष है कि कोरोना काल में महोत्सव आयोजन की परंपरा नहीं टूटी। आयोजक संस्था के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान में भी जिला प्रशासन के दिशा निर्देश का अनुपालन किया जा रहा है।
26 से 28 अगस्त तक बंद रहेंगे मंदिर के गेट
मंगलवार को सीओ विजय थापा ने मल्लीताल कोतवाली में पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग की। उन्होंने निर्देश दिए कि महोत्सव के दौरान भीड़भाड़ पर खास नियंत्रण रखा जाए। उन्होंने बताया कि करीब 20 पुलिसकर्मियों को महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है। जिसमें मंदिर परिसर और गेट के बाहर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। 26-28 अगस्त के बीच मंदिर के सभी प्रवेश द्वार बंद रहेंगे। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं देने के भी निर्देश भी पुलिसकर्मियों को दिए गए है।