Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Nanital News : साढ़े चार घंटे ठप रहा फिल्टर प्लांट, शाम को बाधित रही पानी की आपूर्ति

Nanital News in Hindi जल संस्थान कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को कुसुमखेड़ा में तीन दमुवाढूंगा व गौलागेट में एक-एक टैंकर के माध्यम से पेयजल सप्लाई की गई। सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने बताया कि सिंचाई विभाग की ओर से बैराज को साढ़े चार घंटे शटडाउन किया गया। जिसके चलते फिल्टर प्लांट को पानी नहीं मिल सका।

By chayan rajput Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 17 Aug 2024 10:42 PM (IST)
Hero Image
गौलागेट में शाम को पानी की किल्लत बनी रही।

जासं, हल्द्वानी। सिंचाई नहर की साफ-सफाई करने के चलते गौला बैराज से जल संस्थान के फिल्टर प्लांट को साढ़े चार घंटे पानी नहीं मिल सका। इसके चलते गौला की पाइपलाइन से सप्लाई होने वाले क्षेत्र दमुवाढूंगा, कुसुमखेड़ा व गौलागेट में शाम को पानी की किल्लत बनी रही।

शनिवार की सुबह 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक सिंचाई विभाग की ओर से जल संस्थान को पानी नहीं दिया गया। इससे जल संस्थान के चारों फिल्टर प्लांट गौला के पानी को साफ नहीं कर सके। जल संस्थान कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को कुसुमखेड़ा में तीन, दमुवाढूंगा व गौलागेट में एक-एक टैंकर के माध्यम से पेयजल सप्लाई की गई। सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने बताया कि सिंचाई विभाग की ओर से बैराज को साढ़े चार घंटे शटडाउन किया गया। जिसके चलते फिल्टर प्लांट को पानी नहीं मिल सका।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर