कृमि मुक्ति दिवस : जिले के तीन लाख 64 हजार बच्चे आज खाएंगे एल्बेंडाजोल
शुक्रवार को कृमि मुक्ति दिवस पर एक से 19 साल तक के बच्चों को कीड़े मार दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। तीन लाख 64 हजार से अधिक बच्चों को यह दवा खिलाई जानी है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 07 Feb 2019 10:33 PM (IST)
नैनीताल, जेएनएन : राष्टï्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में शुक्रवार को कृमि मुक्ति दिवस पर एक से 19 साल तक के बच्चों को कीड़े मार दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। सरकारी स्कूलों के साथ ही पब्लिक स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र के तीन लाख 64 हजार से अधिक बच्चों को यह दवा खिलाई जानी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आउट ऑफ स्कूल बच्चों को दवा खिलाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जवाबदेह बनाया गया है।
गुरुवार को जीजीआइसी में आयोजित समारोह में कृमि मुक्ति दिवस जागरूकता अभियान का शुभारंभ अपर सीएमओ डॉ. तरुण कुमार टम्टा व प्रधानाचार्य सावित्री दुग्ताल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान एसीएमओ ने साफ किया कि जो बच्चे बीमार हैं अथवा कोई अन्य दवा ले रहे हैं तो उन्हें एल्बेंडाजोल नहीं खिलाई जाएगी। छूटे बच्चों को 14 फरवरी को दवा खिलाई जाएगी। इस अवसर पर कक्षा आठ की भावना, शालिनी, रेखा, नेना, सुमन, ईशा को दवा खिलाई गई। संचालन डीपीएम मदन मेहरा ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रबंधक हेम जलाल, अनूप बमोला, शिक्षिका उमा जोशी, लीलू आर्या, रीता वर्मा, रेखा साह, नेहा साह, मेहा साह आदि मौजूद थे।
स्कूलों व ऑगनबाड़ी केंद्रों में खिलाई जाएगी गोली : जनपद नैनीताल के 2021 स्कूलों में एल्बेडोजॉल की गोली खिलाई जाएगी। इनमे से सरकारी स्कूलों में 1431 और 590 प्राइवेट स्कूलों में स्वास्थ्य कर्मचारी बच्चों को गोली खिलाएंगे। इसके अलावा 1416 आंगनबाड़ी केंद्रो पर कर्मचारी तैनात रहेंगे।
364465 बच्चे होंगे लाभांवित : जले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में 364465 बच्चे इससे लाभांवित होंगे।यह भी पढ़ें : मिशन बोर्ड परीक्षा : डिगने न दें आत्मविश्वास, समय प्रबंधन का रखें ध्यान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।