रुद्रपुर में राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता आज से, 51 टीमें दिखाएंगी दम, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ
National volleyball competition Rudrapur रुद्रपुर में राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता आज से शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुभारंभ करेंगे। प्रतियोगिता में पूरे देश की 51 टीमों के करीब 900 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।कोरोना के कारण दो साल बाद प्रतियागिता हो रही है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 11 Apr 2022 07:41 AM (IST)
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : राष्ट्रीय युवा वालीबाल प्रतियोगिता सोमवार से शुरू होगी। पूरे देश की 51 टीमों के करीब 900 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। महिला एवं पुरुष वर्ग में टीमों के बीच एक हफ्ते तक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।
उत्तराखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव डा. डीके सिंह ने बताया कि गोवा और मिजोरम की टीम प्रतिभाग नहीं कर रही है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, त्रिपुरा और लद्दाख की महिला टीम टिकट कन्फर्म नहीं होने के कारण प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकेगी।
दो साल बाद हो रहा आयोजन
कोरोना के कारण दो साल बाद प्रतियागिता हो रही है। वर्ष 2019 में राजस्थान में 21वीं राष्ट्रीय युवा वालीबाल प्रतियोगिता हुई थी। तब पुरुष वर्ग में केरल व महिला में बंगाल की टीम विजेता बनी। दूसरे स्थान पर पुरुष वर्ग में हरियाणा और महिला में केरल की टीम ने बाजी मारी थी। दो साल का अंतर होने पर 22वीं प्रतियोगिता को रद करते हुए यहां 23वीं राष्ट्रीय युवा वालीबाल प्रतियागिता आयोजित की जा रही है।
खिलाडिय़ों के ठहरने की व्यवस्था
खिलाडिय़ों के रहने की व्यवस्था जिला मुख्यालय के पंतनगर विवि में, किच्छा के सूरजमल कालेज, युवा कल्याण भवन, ब्लाक स्थित हाल और इएसआइसी भवन में की गई हैै। पंत विवि में 10 टीमें, सूरजमल कालेज में 11 टीम, ब्लाक स्थित भवन में दो और युवा कल्याण भवन में चार टीमें रविवार दोपहर तक पहुंच गईं। उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डा. डीके सिंह ने बताया कि 23वीं राष्ट्रीय युवा वालीबाल प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई है। शुभारंभ अपराह्न एक बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।