एनडी तिवारी को याद करने के लिए हल्द्वानी में एकजुट हुए नेता और आंदेालनकारी
ND Tiwari birth anniversary and death anniversary पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी की 97वीं जयंती व चौथी पुण्यतिथि पर हल्द्वानी से लेकर हल्दूचौड़ तक आयोजित कार्यक्रमों में उन्हें याद किया गया। जिसमें अलग-अलग दलों के लोग भी शामिल हुए।
By govind singhEdited By: Skand ShuklaUpdated: Tue, 18 Oct 2022 09:02 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी की 97वीं जयंती व चौथी पुण्यतिथि पर हल्द्वानी से लेकर हल्दूचौड़ तक आयोजित कार्यक्रमों में उन्हें याद किया गया। जिसमें अलग-अलग दलों के लोग भी शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने कहा कि विकासवादी सोच रखने वाले तिवारी को दलीय सीमा में नहीं रखा जा सकता।
पूर्व सीएम के भतीजे व कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया की ओर से पालीशीट स्थित कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सपा नेता शोएब अहमद, आप नेता सुमित टिक्कू, यूकेडी नेता भुवन जोशी, भाजपा नेता ललित जोशी भी पहुंचे थे। बल्यूटिया ने कहा कि तिवारी के समय में स्थापित सिडकुल समेत अन्य प्रोजेक्ट ने हजारों युवाओं को रोजगार दिया।
यहां कुमाऊं विवि का नाम उनके नाम पर रखने की मांग भी उठी। इस दौरान पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ललित जोशी, खजान पांडे, शोभा बिष्ट, डा. सीमा धानिक, पुष्पा संभल, सविता गुरुरानी, विमला सांगुड़ी आदि थे। वहीं, एसटीएच के आगे राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने श्रद्धाजलि कार्यक्रम आयोजित किया। यहां कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र दुर्गापाल, रमेश तिवारी, भुवन तिवारी, सुशील भट्ट, पार्षद नीमा भट्ट, भगवती जोशी आदि थे।
इसके अलावा दुर्गा मंदिर कमेटी सुभाषनगर ने गुरु तेग बहादुर और खालसा स्कूल में महिला योग साधकों ने पूर्व सीएम की स्मृति में भजन-कीर्तन का आयोजन किया। इस दौरान आयोजक खीमानंद सनवाल, पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डा. कुसुम नरियाल, प्रधानाचार्य मोहन सिंह धामी, राजेंद्र जोशी, आदि थे। इधर, स्वराज आश्रम में कांगे्रस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल व महानगर अध्यक्ष ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया।
एनडी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके समय में हुए विकास कार्यों पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रदेश महासचिव महेश शर्मा, उपाध्यक्ष हेमंत बगड़वाल, विजय सिजवाली, हरीश मेहता, पुष्पा नेगी, रत्ना श्रीवास्तव, रमेश कोठारी, ताहिर हुसैन, जया पाठक आदि थे। सुशीला तिवारी अस्पताल के कर्मचारियों ने भी एनडी के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया था।यह भी पढें छात्रसंघ से निकले और देश की राजनीति में छा गए, विवादों से भरा रहा निजी जीवन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।