Uttarakhand forest fire: एक तरफ जंगल की आग से धधक रहा नैनीताल, दूसरी ओर सरोवरनगरी में उमड़ रहे पर्यटक
वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने शनिवार को नैनीताल के जंगलों की आग बुझाने के लिए मोर्चा संभाला था अब एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है। वन विभाग के साथ मिलकर आग बुझाई जाएगी। टीम में शामिल सभी जवानों ने आग बुझाने का प्रशिक्षण लिया है। वहींख् नैनीताल वन प्रभाग डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि उन्हें 15वीं बटालियन एनडीआरएफ गदरपुर के 41 जवान मिल चुके हैं।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। जंगलों की आग बुझाने के लिए शासन ने सारे दांव-पेच आजमाने शुरू कर दिए हैं। वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने शनिवार को नैनीताल के जंगलों की आग बुझाने के लिए मोर्चा संभाला था, अब एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है। रविवार को डीएफओ ने जवानों को ब्रीफ कर भवाली के लिए रवाना किया।
एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेट प्रवीण कुमार ओझा ने बताया कि हेड क्वार्टर के आदेश पर उनके 41 जवान नैनीताल में लगी आग को बुझाने के लिए पहुंचे हैं। रविवार को भवाली व मनोरा रेंज का निरीक्षण किया और आग की स्थिति देखी। उन्होंने बताया कि एयरफोर्स स्टेशन के पास आग पर काबू पा लिया गया है।
भवाली क्षेत्र के कई हिस्सों में आग
जंगलात के अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि भवाली क्षेत्र के कई हिस्सों में आग लग रही है। इस पर टीम को मौके पर भेज दिया गया है। वन विभाग के साथ मिलकर आग बुझाई जाएगी। टीम में शामिल सभी जवानों ने आग बुझाने का प्रशिक्षण लिया है। वहींख् नैनीताल वन प्रभाग डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि उन्हें 15वीं बटालियन एनडीआरएफ गदरपुर के 41 जवान मिल चुके हैं। जवानों को बताया गया है कि कैसे अपनी सुरक्षा करते हुए आग पर काबू पाना है।150 पीआरडी जवान भी रवाना
नैनीताल जिले में जंगलों की आग बुझाने के लिए पीआरडी जवान भी तैनात कर दिए गए हैं। वन विभाग के साथ मिलकर जवान आग बुझाएंगे। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि शासन के निर्देश पर जवानों को रवाना कर दिया है। इसके अलावा आग की घटनाओं को कम करने के लिए महिला व पुरुष मंगल दल जागरूकता अभियान चलाएंगे। इन दलों को रेंजर से संपर्क करना होगा। फिर उन जगहों पर लोगों को जागरूक किया जाएगा, जहां बार-बार आग की घटनाएं हो रही हैं।
आग पर जल्द काबू पाने का प्रयास जारी है
नैनीताल वन प्रभाग आग के लिहाज से संवेदनशील बना हुआ है। बारिश नहीं होने से आग बढ़ रही है। पाइंस, हाईकोर्ट की कालोनी व एयरफोर्स के स्टेशन के पास आग पर काबू पा लिया है। भवाली के महेशखान वाले क्षेत्र में आग लगी है। सरकार से आग बुझाने में पूरा सहयोग मिल रहा है। आग पर जल्द काबू पाने का प्रयास जारी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।