काशीपुर में विधायक चीमा के कार्यालय पर राशन लेने के लिए पहुंची लोगों की भीड़
काशीपुर में दोपहर की चिलचिलाती घूप में सैकड़ों की संख्या में जरूरतमंद लोग विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय पर इकट्ठा हो गए!
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 17 Jul 2020 05:52 PM (IST)
काशीपुर, जेएनएन : काशीपुर में दोपहर की चिलचिलाती घूप में सैकड़ों की संख्या में जरूरतमंद लोग विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय पर इकट्ठा हो गए इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग की धज्जयां भी उड़ती नजर आईं । मौके पर पहुंचे विधायक भी भीड़ देखकर दंग रह गए। कार्यालय के बाहर खड़े लोगों का कहना था कि उनको राशन लेने के लिए भेजा गया है। हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस को बुलाया गया तब जाकर मामला संभला।
काशीपुर के खड़गपुर देवीपुरा के तमाम महिला-पुरुष हाथों में पार्षदों की लिखी हुई पर्चियां लेकर विधायक चीमा के रामनगर रोड स्थित कार्यालय पर आ धमके। पर्चियों पर पार्षदों के हस्ताक्षर थे जिसमें लिखा था कि यह उनके वार्ड के निवासी हैं कृपया इन्हें राशन देने का कष्ट करें। जैसे ही विधायक चीमा अपने कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद भीड़ ने उन्हें घेर लिया। विधायक चीमा अचानक इतनी भारी भीड़ देखकर हैरान हो गए। जब हालात की जानकारी हुई तो उन लोगों को बमुश्किल समझाया और अपने कार्यालय में चले गए।
हालांकि उसके बाद भी भीड़ का विधायक के कार्यालय पर पहुंचने का क्रम जारी रहा। एक बार पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर भीड़ को खदेड़ दिया। भीड़ में मौजूद कुछ महिला पुरुषों ने बताया कि उन्हें पार्षद ने पर्ची लिखकर देते हुए कहा कि विधायक चीमा के कार्यालय जाओ वहां से राशन मिल रहा है। उधर विधायक चीमा ने इसे विरोधी की साजिश करार दी है। विधायक ने कहा कि नौ जुलाई को बैठक बुलाकर पार्षदों से कहा गया था कि जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं है उनकी सूची बना कर दिया जाए ताकि ऐसे लोगों को राशन मुहैया कराया जा सके। लेकिन किसी असामजिक तत्व ने मामला बिगाड़ने का काम किया है।
यह भी पढें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।