coronavirus : नेपाल सरकार ने आठ दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ाया, भारत में फंसे नागरिकाें में मायूसी
भारत के साथ रोजी-बेटी का संबंध रखने वाले पड़ोसी देश नेपाल ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए आठ दिन लॉकडाउन और बढ़ाने का फैसला लिया है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 09 Apr 2020 09:33 PM (IST)
पिथौरागढ़, जेएनएन : भारत के साथ रोजी-बेटी का संबंध रखने वाले पड़ोसी देश नेपाल ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए आठ दिन लॉकडाउन और बढ़ाने का फैसला लिया है। ऐसे में भारत में फंसे नेपाली नागरिकों के लिए मुसीबत बढ़ गई है। देश के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में 1062 नेपाली फंसे हुए हैं। नेपाल सरकार के लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले से दुखी नागरिकों का कहना है कि सरकार को अपने ही नागरिकों की सुध नहीं है। बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पर करीब 30 हजार नेपाली नागरिक फंसे हैं। उनको राहत शिविराें में रखा गया है। उनके भाेजन पानी इंतजाम प्रशासन की ओर से किया जा रहा है।
पहले नौ अप्रैल तक घोषित था लॉकडाउननेपाल सरकार ने पहले लॉकडाउन नौ अप्रैल तक के लिए घोषित किया था। लेकिन नेपाल में नौ लोगों में कोरोना वायरस पॉजीटिव आने और संख्या और बढ़ने की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए नेपाल सरकार ने कोरोना रोकथाम समिति की बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया। नेपाल के दार्चुला पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार शंकर धामी ने बताया कि सरकार ने कैबिनेट की बैठक के बाद 15 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है ।
नेपाल में फिलहाल नौ कोरोना संक्रमित शंकर धामी ने बताया कि मंगलवार 11 बजे नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने देश को सम्बोधित करते हुए देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने पर चिंता जताई। उन्होंने अपने नागरिकों से लॉकडाउन का पालन करने और कोरोना से बचने के सभी उपायों पर अमल करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के विभिन्न सीमाओं पर फंसे करीब 30 हजार नेपाली नागरिकों को भारत सरकार से क्वारंटाइन् में रखा है। नेपाल में भी 700 लोगों को क्वारंटाइन् में रखा गया है।
इन राहत शिविरों में रह रहे नेपाल के लोग बुधवार तक नेपाल में लॉकडाउन समाप्त होने पर झूला पुल खुलने की उम्मीद पर मदकोट से 40 नेपाली मजदूर धारचूला पहुँचे गए थे। इस समय धारचूला के विभिन्न राहत शिविरों में जीआईसी बरम में 71, जीआईसी जौलजीवी 224, जीआईसी बलुवाकोट में 369, निगालपानी फायर बिग्रेड भवन 32 और जवाहर नबियाल स्टेडियम में 336 नेपाली मजदूर रह रहे हैं। इन सभी राहत शिविरों में रह रहे कुल 1062 नेपाली मजदूरों के खाने पीने, कपड़े, बिस्तर और स्वास्थ्य की व्यवस्था तहसील प्रशासन और एनएचपीसी के धौलीगंगा पाॅवर स्टेशन तपोवन संयुक्त रूप से कर रहे हैं। एसडीएम धारचूला एके शुक्ला ने बताया कि नेपाल में लाक डाउन 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।क्वारंटाइन सेंटर में फांसी लगाकर खुदकशी करने के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
आइसोलेट जमातियों ने घर के खाने और नाइट ड्रेस के लिए किया हंगामा
रिटायर्ड होने के बावजूद कोरोन से लड़ने के लिए रंजना ने फिर ज्वाइन किया हॉस्पिटल
कोरोना से लड़ने के लिए पंत विवि ने कम्युनिटी रेडियो को बनाया हथियार
जाने अमेरिका के चलते भारत के नेशनल पार्क और चिड़ियाघर में क्यों हुआ अलर्ट