Move to Jagran APP

India-Nepal Border Dispute : लिपुलेख सड़क निर्माण से तिलमिलाया नेपाल सीमा पर बढ़ाता जा रहा सुरक्षा

गर्बाधार-लिपुलेख सड़क निर्माण से तिलमिला रहा नेपाल सीमा पर सतर्कता के साथ सुरक्षा बढ़ाता जा रहा है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 25 May 2020 09:29 AM (IST)
Hero Image
India-Nepal Border Dispute : लिपुलेख सड़क निर्माण से तिलमिलाया नेपाल सीमा पर बढ़ाता जा रहा सुरक्षा

झूलाघाट (पिथौरागढ़) जेएनएन : गर्बाधार-लिपुलेख सड़क निर्माण से तिलमिला रहा नेपाल सीमा पर सतर्कता के साथ सुरक्षा बढ़ाता जा रहा है। एक पखवाड़े पहले तक सीमांत जिला पिथौरागढ़ की सीमा से लगे नेपाल के दो जिलों में मात्र एक बीओपी चौकी थी, जो बढ़कर आज चार हो गई हैं। जबकि पांचवीं चौकी भी लगभग तैयार है, यहां जवान तैनात कर दिए गए हैं। अब मात्र इसके उद्घाटन भर की औपचारिकता रह गई है। इसके अलावा सीमा पर ग्यारह चेक पोस्ट बन रहे हैं जिसमें आठ दार्चुला जिले में और तीन बैतड़ी जिले में होंगे।

पिथौरागढ़ से लगते हैं नेपाल के दो जिले

पिथौरागढ़ जिले की सीमा से नेपाल के दो जिले दार्चुला और बैतड़ी जुड़े हैं। दार्चुला जिले की सीमा कालापानी से लेकर लाली और बैतड़ी जिले की सीमा लाली से लेकर पंचेश्वर तक है। इस सीमा पर अभी तक नेपाल में सुरक्षा बल की कोई भी चौकी नहीं थी। पंचेश्वर से कालापानी तक दो जिलों में एक मात्र बीओपी चौकी खलंगा दार्चुला में थी। गर्बाधार -लिपुलेख सड़क बनते ही नेपाल तत्परता के साथ बीओपी चौकियां खोलने में जुट गया है। अब सीमा पर चार चौकियां पूरी तरह अस्तित्व में आ चुकी हैं।

लिपुलेख सड़क बनने के बाद नेपाल खोल रहा चौकियां

नेपाल के बैतड़ी जिले में भारत से लगी 61 किमी लंबी सीमा पर नेपाल के झूलाघाट और पंचेश्वर में नेपाल सशस्त्र बल की दो बीओपी चौकियां प्रस्तावित थीं। इधर गर्बाधार-लिपुलेख तक सड़क बनने के बाद नेपाल ने झूलाघाट में बीओपी चौकी खोल दी है। पंचेश्वर में भी जवान पहुंच चुके हैं परंतु अभी बीओपी प्रारंभ नहीं हुई है। इस सीमा पर तीन पोस्ट भी प्रस्तावित हैं। नेपाल में पोस्ट बनाने के लिए अभी तक जमीन नहीं मिल सकी है। हालांकि नेपाल तीन पोस्ट खोलने का कारण इस क्षेत्र के दुरु ह भौगोलिक स्थितियों को कारण बता रहा है।

दार्चुला जिले में चार बीओपी और आठ चेक पोस्ट बनाएगा

वहीं दार्चुला में तीन बीओपी चौकियां प्रस्तावित थीं। जिसमें छांगरु में विधिवत उद्घाटन के साथ पोस्ट खोली गई और लाली में जवान तैनात कर दिए गए। दुमलिंग में प्रस्तावित बीओपी खुलनी बाकी है। नेपाल दार्चुला जिले में भारतीय सीमा पर चार बीओपी चौकी के अलावा आठ चेक पोस्ट बनाने जा रहा है। नेपाल में भारत से लगी सीमा पर रतौड़ा, उक्कू, बांकू, डिनसी, काकड़ा, किम्तड़ी, स्याकु और डोकट में पोस्ट खुलने वाली है। 

नेपाल ने भारतीय सीमा से सटे जुल्लाघाट में बीओपी का किया उद्घाटन 

सरहद पर बिगड़ी नेपाल की नीयत, लांघ रहा सीमा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।