Uttarakhand Lockdown Day 6 : नेपाल जाने के लिए चार लोगों ने काली नदी में लगाई छलांग
भारत-नेपाल को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय पुल को नेपाल प्रशासन ने बंद कर दिया है। ऐसे में भारत से नेपाल जाने वाले नागरिकों के सामने संकट खडा हो गया है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 30 Mar 2020 09:52 PM (IST)
पिथौरागढ़, जेएनएन : कोराना वायरस के भय के कारण भारत-नेपाल को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय पुल को नेपाल प्रशासन ने बंद कर दिया है। ऐसे में भारत से नेपाल जाने वाले नागरिकों के सामने संकट खडा हो गया है। अपने वत लौटने के लिए सीमांत जिले पिथौरागढ के धारचूला में फंसे नेपाली नागरिकों की संख्या आठ सौ के करीब पहुंच गई है। वे नेपाल सरकार से लगातार वतन वापसी की मांग कर रहे हैं। तीन दिनों से लगातार मांग करने के बावजूद नेपाल सरकार द्वारा पुल न खोले जाने से आहत होकर चार नेपाली नागरिकों ने काली नदी में सोमवार को छलांग लगा दी। तीन युवक तैर कर नेपाल पहुंच गए तो उन्हें वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि क युवक को एसएसबी ने नदी बरामद कर पुलिस को सौंप दिया है।
लॉक डाउन के बावजूद बाहरी प्रदेशों से बड़ी संख्या में नेपाली मूल के नागरिकों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। धारचूला में बडी संख्या में करीब नेपाली मूल के नागरिक भारत के विभिन्न प्रांतों से पहुंच गए। इतनी बड़ी तादाद में लोगों के यहां पहुंच जाने से आसपास निवास करने वाले ग्रामीण भी हैरान परेशान हैं। ये तीन दिन से नेपाल सरकार से पुल खोलने की मांग कर रहे हैं। मांगें नहीं माने जाने पर परेशान लोगों ने नारेबाजी भी की। इसी दौरान सोमवार को चार युवकों ने अपने वतन लौटने के लिए काली नदी में छलांग लगा दी। तीन युवकों को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक को एसएसबी ने बरामद कर पुलिस को सौंप दिया।
यह भी पढें
= पर्याप्त गेहूं ही नहीं मिल रहा तो कैसे मिलेगा आटाआपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।